whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार की इस पहल से 8 लाख लोग देख सकेंगे टीवी

09:16 PM Jan 04, 2023 IST | Amit Kasana
सरकार की इस पहल से 8 लाख लोग देख सकेंगे टीवी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 2539.61 करोड़ रुपये की लागत से ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट (बीआईएनडी) योजना के संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।  इस योजना के माध्यम से, सरकार दूरस्थ, आदिवासी और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आठ लाख से अधिक डीडी फ्री सेट-टॉप बॉक्स वितरित करेगी।

Advertisement

और पढ़िएमंदी के संकेत, अमेजन 18,000 से अधिक कर्मचारियों की करेगा छंटनी

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इस योजना में प्रसार भारती ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) और दूरदर्शन (डीडी) का ढांचागत विकास शामिल है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की बीआईएनडी योजना प्रसार भारती को इसके प्रसारण ढांचे के विस्तार और उन्नयन, सामग्री विकास और संगठन से संबंधित नागरिक कार्य से संबंधित खर्चों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का माध्यम है।

Advertisement

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “सार्वजनिक प्रसारण के दायरे को बढ़ाने के अलावा, प्रसारण बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और वृद्धि के लिए परियोजना में प्रसारण उपकरणों की आपूर्ति और स्थापना से संबंधित सेवाओं और सेवाओं के माध्यम से अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करने की भी क्षमता है।”

और पढ़िए देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(https://fooplugins.com)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो