गुजरात के गृह मंत्रालय की तगड़ी चूक, 9 साल पहले पुलिस जॉब छोड़ चुके आप नेता को दी प्रमोशन

Gujarat News: गुजरात के पुलिस विभाग में पदोन्नती का नोटिस देखने के महकमे में हड़कंप मच गया है। 9 साल पहले सरकारी नौकरी छोड़ चुके आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया का प्रमोशन करके उन्हें हेड कांस्टेबल बना दिया गया है।

featuredImage

Advertisement

Advertisement

Gujarat News: (ठाकुर भूपेंद्र सिंह) गुजरात में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गुजरात सरकार के गृह विभाग ने आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोशन दे दिया, जबकि गोपाल इटलिया ने 2015 में पुलिस कांस्टेबल की नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद भी विभाग की ओर से जारी कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति की सूची कल घोषित की गई, जिसमें गोपाल इटालिया का नाम भी शामिल है। इससे न सिर्फ पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, बल्कि इस मामले को लेकर गोपाल इटालिया ने गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी को निशाने पर भी लिया। सोशल मीडिया पर गोपाल इटालिया की एक्स पोस्ट वायरल हो गई है।

क्या है पूरा मामला?

गृह विभाग की चूक पर इटालिया ने हर्ष संघवी का काला जादू कहकर तंज कसा है। बता दें कि अहमदाबाद सिटी पुलिस द्वारा कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति की सूची कल घोषित की गई। इसमें गोपाल इटालिया का नाम भी शामिल है। अब सवाल यह है कि अगर इस्तीफा देने के बाद भी इतने सालों तक गोपाल इटालिया का नाम पुलिस सूची में है तो क्या गोपाल इटालिया के नाम पर इतने सालों तक किसी ने सैलरी ली है? इटालिया ने इस सूची को एक्स पर साझा किया है। इसमें गोपाल इटालिया का नाम अहमदाबाद पुलिस के संयुक्त आयुक्त क्रमांक 726 पेज नंबर 21 कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल की पदोन्नति सूची में ऊपर लिखा है।

कौन हैं गोपाल इटालिया?

​​​गुजरात पुलिस की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। राज्य में भूतिया (सिर्फ कागज पर) शिक्षकों को लेकर विपक्ष पहले से ही सरकार पर हमलावर है। अब गृह विभाग की इस चूक ने आम आदमी पार्टी को निशाना साधने का मौका दे दिया है। गोपाल इटालिया गुजरात में कांस्टेबल और क्लर्क की नौकरियां करने के बाद राजनीति में आए हैं। वह काफी समय तक आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। अब वह महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं। इटालिया ने सूरत की एक विधानसभा सीट से 2022 में चुनाव भी लड़ा था, हालांकि वह वीनू मोरडिया के सामने हार गए थे। इटालिया की अगुवाई में ही 'आप' ने गुजरात में 5 सीटें जीती थीं।

यह भी पढ़ें- कंधार हाईजैक में छोड़े गए तीनों आतंकी आज कहां? 2 पाकिस्तान तो 1 कश्मीर में एक्टिव

Open in App