नए साल में कारों की आमने-सामने टक्कर में 4 की मौत, दर्शन के लिए निकला था परिवार
Maharashtra Accident : एक तरफ जहां पूरे देश में लोग हर्षोल्लास के साथ नए साल का स्वागत कर रहे थे, जश्न में डूबे हुए थे। वहीं नए साल के पहले दिन महाराष्ट्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक भीषण दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना के बाद सड़क पर इंसान बिखरे हुए दिखाई दिए।
अक्कलकोट में मिंदारगी के पास दो गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हुई है। इस हादसे में स्कॉर्पियो कार के परखच्चे उड़ गए। आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है, जिसमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो कार से परिवार के सदस्य अक्कलकोट श्री स्वामी समर्थ दर्शन के लिए गंगापुर जा रहे थे और मिंदारगी के पास यह भयानक हादसा हो गया। श्रद्धालुओं की कार को सामने से दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी। चार लोगों की मौत हो गई और 7 से 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतक और घायल श्रद्धालु नांदेड़ जिले के हैं।
यह भी पढ़ें : फुलप्रूफ प्लानिंग के साथ कर रहा था चोरी; फिर हुआ कुछ ऐसा कि जाना पड़ा जेल
दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद अक्कलकोट पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस ने तुरंत घायलों को अक्कलकोट सार्वजनिक अस्पताल में भर्ती कराया और उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद रोड पर जाम लग गया था, जिसके बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाकर ट्रैफिक सुचारू रूप से चलाया गया।
यह भी पढ़ें : शराब के चैलेंज में शख्स की चली गई जान, 350ml व्हिस्की पीने पर मिलने थे 75 हजार
इस हादसे में किसकी गलती थी, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही यह सामने आएगा कि हादसा लापरवाही के कारण हुआ या धुंध, मौसम या खराब सड़क के कारण हुआ है।