whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hyderabad: कौन था वो बिजनेसमैन? जिसकी पोते ने की हत्या, 70 से ज्यादा बार घोंपा चाकू

VC Janardan Rao: हैदराबाद में संपत्ति विवाद में एक पोते ने अपने ही दादा की क्रूरता से हत्या कर दी। यह घटना 6 फरवरी की रात को हुई जब आरोपी कीर्ति तेजा (उम्र करीब 28) ने अपने दादा वी सी जनार्दन राव पर चाकू से हमला किया। जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई।
10:19 PM Feb 09, 2025 IST | News24 हिंदी
hyderabad  कौन था वो बिजनेसमैन  जिसकी पोते ने की हत्या  70 से ज्यादा बार घोंपा चाकू
वीसी जनार्दन राव।

Industrialist Murdered in Hyderabad: हैदराबाद के पंजागुट्टा इलाके से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक 86 वर्षीय उद्योगपति की उनके ही घर में पोते ने क्रूरता से हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, हत्या संपत्ति विवाद की वजह से की गई है। पुलिस ने रविवार को बताया कि बुजुर्ग के ऊपर चाकू से कई बार हमले किए गए थे। उन्होंने बताया कि यह घटना 6 फरवरी की रात को हुई जब आरोपी कीर्ति तेजा (उम्र करीब 28) ने अपने दादा वीसी जनार्दन राव पर चाकू से हमला किया। राव वेलजन समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) थे।

Advertisement

आरोपी ने मां पर भी किया हमला

पंजागुट्टा पुलिस ने बताया कि जब आरोपी की मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसने मां पर भी चाकू से हमला कर दिया और वह मौके से फरार हो गया। हमले में आरोपी की मां घायल हो गई हैं, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के दूसरे इलाके में रहने वाले तेजा और उसकी मां गुरुवार को सोमाजीगुडा इलाके में राव के घर गए थे। अधिकारियों ने बताया कि जब तेजा की मां कॉफी लाने गई उसी बीच तेजा और राव के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर बहस शुरू हो गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

कैसे घटी यह वारदात?

पुलिस ने बताया कि मृतक उद्योगपति वेलजन समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वीसी जनार्दन राव है। वहीं, आरोपी उनका पोता कीर्ति तेजा है। 6 फरवरी की रात को तेजा और उसकी मां सोमाजीगुडा स्थित राव के घर आए थे। इस दौरान तेजा और राव के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हो गया। इस पर तेज ने जेब से चाकू निकालकर पर राव पर कई बार हमले कर दिए। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मां की शिकायत के आधार पर तेजा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

हाल में अमेरिका से पढ़ाई कर वापस आया था आरोपी

Advertisement

तेजा हाल ही में अमेरिका से अपनी मास्टर डिग्री पूरी करके हैदराबाद लौटा था और दादा राव से संपत्ति का बंटवारा करने की मांग कर रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राव के शरीर पर कथित तौर पर 70 से अधिक बार चाकू से हमला किया गया। उनके शरीर पर जख्म के कई निशान थे। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी सही संख्या की पुष्टि की जाएगी।

किस क्षेत्र से जुड़ी है वेलजन कंपनी

वेलजन कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, 1965 में स्थापित वेलजन कंपनी को जहाज निर्माण, ऊर्जा, मोबाइल और औद्योगिक क्षेत्रों सहित कई क्षेत्रों के लिए पूर्ण समाधान प्रदान करने में विशेषज्ञता हासिल है। राव ने ही इस कंपनी की स्थापना की थी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो