IIT के हॉस्टल में मिला पोस्टग्रेजुएशन कर रही छात्रा का शव; हत्या या आत्महत्या? जांच जारी
देश के सबसे प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी संस्थानों में से आने वाले आईआईटी (IIT) यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्रों की मौत होने के मामले थम नहीं रहे हैं। ताजा मामला असम में स्थित आईआईटी गुवाहाटी का है जहां के हॉस्टल में शुक्रवार की सुबह एक छात्रा का शव मिला है। 24 साल की यह छात्रा पोस्टग्रेजुएशन कर रही थी। उसका शव उसी के हॉस्टल के कमरे में मिला था।
मामले को लेकर आईआईटी के अधिकारियों ने एक बयान जारी किया है। इसमें छात्रा की मौत पर शोक जताया गया है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। संस्थान इस कठिन समय में उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवा रहा है। पुलिस मामले को आत्महत्या के नजरिए से देख रही है और जांच की जा रही है।
आईआईटी कानपुर में भी छात्रा ने की थी आत्महत्या
बता दें कि इसी साल की शुरुआत में आईआईटी कानपुर में पीएचडी की एक छात्रा ने हॉस्टल रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जब लंबे समय कर उसके कमरे से कोई बाहर नहीं निकला और फोन लगाने पर कॉल भी नहीं लगी तो लोगों को शक हुआ। पुलिस को जानकारी दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंच दरवाजा तोड़ा। अंदर पंखे के सहारे फंदे पर छात्रा का शव लटका मिला था।
ये भी पढ़ें: रेसलर विनेश फोगाट को किस्मत ने फिर छला
ये भी पढ़ें: लड़ाई की आशंका से एयर इंडिया भी परेशान!
ये भी पढ़ें: Megaquake क्या है और इससे कितना खतरा?