whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जम्मू में लूट की बड़ी वारदात, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, 1.5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हुए लुटेरे

Jammu: जम्मू में दिनदहाड़े ज्वलेरी शॉप में लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। इस लूट के विरोध में गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
06:02 PM Feb 01, 2025 IST | News24 हिंदी
जम्मू में लूट की बड़ी वारदात  सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना  1 5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हुए लुटेरे
घटना की सीसीटीवी फुटेज।

Crime in Jammu: जम्मू के ग्रेटर कैलाश इलाके से लूट की वारदात सामने आई है। लुटेरों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में इस घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक,  दिन मे करीब एक बजे तेजदार हथियार के बल पर एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए करीब डेढ़ करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।

Advertisement

बता दें कि जिस वक्त लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया उसे वक्त महिला दुकान पर अकेली थी। महिला का कहना है कि दो लुटेरे पैंट-कोट और हेलमेट लगाए हुए दुकान के अंदर आए और तेजदार हथियार उसकी गर्दन पर रख दिया और लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की सोने की ज्वेलरी और 25 हजार रुपये लेकर फरार हो गए । वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

Advertisement

दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में आप साफ देख सकते हैं किस तरह से पैंट-कोट पहने दो शख्स दुकान के अंदर आते हैं और तेजदार हथियार महिला की गर्दन पर रखते हैं और पूरी वारदात को अंजाम देकर रफू चक्कर हो जाते हैं। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। साथ ही स्थानीय लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है। कुछ स्थानीय लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया।

Advertisement

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो