India Budget 2024: टैक्स डिडक्शन पर मिलेगी छूट! अभी कितनी सैलरी पर कितना देना पड़ता है टैक्स? देखें स्लैब
India Budget 2024 income tax slab: केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट कुछ देर में ही पेश होने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। इस बार बजट से किसानों, महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों समेत सभी वर्ग को बड़ी राहत मिलने की उम्मीदें हैं। अनुमान है कि बीते लोकसभा चुनाव में अपने लक्ष्य से कम सीटें आने के बाद बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सररकार बजट 2024 में लोगों को टैक्स में छूट, GST की दरें घटाना समेत अन्य कई तोहफे दे सकती है।
वहीं, मिडिल क्लास इस बार टैक्स स्लैब में छूट की आस लगाए बैठा है। उम्मीद है की बजट आयकर कानून के सेक्शन 80C और 80D में बदलाव हो सकता है। पहले वर्तमान में लागू टैक्स स्लैब के बारे में जानें।
अभी किसे कितना देना पड़ता है टैक्स? देखें टैक्स स्लैब की पूरी टेबल
- टैक्स स्लैब के अनुसार सालाना 3 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है।
- 3 लाख से 6 लाख तक की सालाना आय पर 5% तक टैक्स लगता है।
- 6 लाख सालाना की आय पर 15000 रुपये, 6 से अधिक और 9 लाख तक सालाना आय पर 10% फीसदी
- 9 लाख तक की सालाना आय पर 45000, 9 से अधिक और 12 लाख तक की आय पर 15%
- 12 लाख से की आय पर 90000, 12 से 15 लाख तक की आय पर 20% टैक्स देना पड़ता है।
- 15 लाख सालाना तक की आय पर 1.5 लाख और 15 लाख से अधिक की आय पर 30% तक
क्या सरकार कम करेगी टैक्स रेट की दरें?
सभी वर्ग को टैक्स में राहत मिलने की उम्मीद है। आर्थिक जानकारों की मानें तो सरकार टैक्स रेट को 30% से घटाकर 25% कर सकती है। वहीं,आयकर कानून के सेक्शन 80C की लिमिट में भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है। यहां बता दें कि सरकार ने पिछले 10 साल से 80C की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके अलावा बजट में नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एडिशन टैक्स की छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Union Budget App: कल के बजट भाषण से लेकर हाइलाइट्स तक सभी जानकारी एक ऐप में
यह भी पढ़े :Union Budget 2024 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें केंद्रीय बजट का लाइव स्ट्रीम?
यह भी पढ़े :2 साल में खाने पर खर्च हुआ दोगुना, किचन के बजट में लगी आग, आर्थिक सर्वेक्षण से बड़ा खुलासा
यह भी पढ़े : मिडिल क्लास को क्यों है इस बजट में राहत मिलने की उम्मीद? ये हैं 5 कारण