whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत की पहली वेजिटेरियन ट्रेन, जिसे मिला है ‘सात्विक प्रमाणपत्र’, नॉनवेज लाने पर बैन

India's first vegetarian train: भारत की पहली वेजिटेरियन ट्रेन अब चलने लगी है। इस ट्रेन में सिर्फ शाकाहारी खाना मिलेगा, नॉन वेज और अंडा नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं...
06:48 PM Jan 31, 2025 IST | Ashutosh Ojha
भारत की पहली वेजिटेरियन ट्रेन  जिसे मिला है ‘सात्विक प्रमाणपत्र’  नॉनवेज लाने पर बैन
Vande Bharat Express

India's first vegetarian train: भारत में ट्रेन यात्रा करते समय लोग अक्सर ट्रेन के खाने से खुश नहीं होते। कुछ लोग कहते हैं कि खाना ठीक से तैयार नहीं होता और वेज और नॉन वेज खाना अलग से नहीं पकाए जाते। लेकिन अब एक ऐसी ट्रेन है, जहां सिर्फ शाकाहारी खाना मिलता है। इस ट्रेन में नॉन वेज खाना लाने की अनुमति नहीं है। यह ट्रेन एक खास योजना का हिस्सा है, जिसमें केवल शाकाहारी और स्वच्छ खाना दिया जाएगा। यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए बहुत अच्छी है, जो स्वस्थ और शुद्ध खाना पसंद करते हैं।

Advertisement

भारत की पहली वेजिटेरियन ट्रेन

ट्रेन में शाकाहारी खाना मिलना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है, लेकिन दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस एक ऐसी ट्रेन है, जो सिर्फ वेज खाना ही देती है। यह भारत की पहली पूरी तरह वेजिटेरियन ट्रेन है, जिसमें सिर्फ शाकाहारी खाना ही मेनू में होता है। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को सिर्फ शाकाहारी खाना मिलता है और नॉन वेज खाना या स्नैक्स लाने की अनुमति नहीं होती है।

सात्विक प्रमाणपत्र और IRCTC का कदम

दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस एक खास ट्रेन है, जिसे 'सात्विक प्रमाणपत्र' मिला है। यह ट्रेन भारतीय रेलवे के IRCTC और सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया के बीच समझौते के तहत चलती है। यह ट्रेन दिल्ली (NDLS) और श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) के बीच जाती है और यह एक तेज चलने वाली ट्रेन है। इस ट्रेन की रसोई में सिर्फ शाकाहारी खाने का ही इस्तेमाल होता है और यहां के वेटर्स को नॉन वेज खाने से कोई भी संपर्क नहीं होता।

Advertisement

धार्मिक जगहों पर जाने वाली ट्रेनों में मिलेगा वेजिटेरियन खाना

सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया ने 2021 में भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ मिलकर 'सात्विक' प्रमाणपत्र योजना शुरू की थी। यह योजना खासकर उन ट्रेनों के लिए बनाई गई है, जो धार्मिक जगहों के रास्तों पर चलती हैं। जैसे-जैसे लोग अपनी सेहत के प्रति ज्यादा सचेत हो रहे हैं, वैसे-वैसे ट्रेनों में हेल्दी खाने के ऑप्शन जैसे कम कैलोरी वाला भोजन, ग्लूटेन-फ्री स्नैक्स और पर्यावरण के लिए अच्छे पैकेजिंग दिए जा रहे हैं। इस बदलाव से न केवल हमारी सेहत को फायदा हो रहा है, बल्कि पर्यावरण को भी अच्छा असर मिल रहा है।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो