दुश्मन के लिए काल है 'वज्र', 4KM तक रेंज; जानें कितनी पावरफुल भारत की एंटी ड्रोन गन?
Vajra Anti Drone Gun: आज के समय में दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जिनके पास ऐसे ड्रोन हैं, जो बिना सेना भेजे ही तबाही मचा सकते हैं। अब इन ड्रोन्स का मुकाबला करने के लिए कई शस्त्र विकसित हो चुके हैं। इसी कड़ी में जिक्र करते हैं भारत की एंटी ड्रोन गन वज्र के बारे में। इस गन को चेन्नई की बिग बैंग बूम सॉल्यूशंस ने बनाया है। यह बेहद हल्की और हाथ से चलाई जाने वाली गन है, जिसकी रेंज 4 किलोमीटर तक है। इसे भारतीय सेना और एयरफोर्स में भी तैनात किया जा चुका है। इस गन का वजन सिर्फ साढ़े 3 किलोग्राम है। इसे जंग में फौजी आसानी से यूज कर सकें, इसके लिए खास तरीके से डिजाइन किया गया है।
'स्वावलंबन 2024' का आयोजन
यह वज्र ड्रोन की फ्रीक्वेंसी को जाम करने में कारगर है। जिससे ड्रोन अपना कंट्रोल खोकर क्रैश हो जाता है। इससे ड्रोन की रियल टाइम डिटेक्शन साइट का भी आसानी से पता लगता है। सोमवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने इस गन का परीक्षण किया। मौका था नई दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी 'स्वावलंबन 2024' का। जहां भारतीय नौसेना के नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन (NIIO) सेमिनार में गन की खासियतों को लेकर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें:मुंबई में रेलवे स्टेशन पर भगदड़, पुलिस नहीं कर पाई काबू, जानें भीड़ में क्यों हुई धक्का मुक्की?
बिग बैंग बूम सॉल्यूशंस कंपनी के प्रतिनिधि रवि कुमार ने इसकी खासियतों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी को लगभग 200 करोड़ से अधिक के ऑर्डर अभी तक मिल चुके हैं। यह गन हल्की होने की वजह से कहीं भी ले जाने में आसान है। इससे पहले एडमिरल त्रिपाठी ने भारत मंडपम में आयोजित 'स्वावलंबन 2024' प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। एएनआई से बातचीत में नौसेना प्रमुख ने देश के युवा उद्यमियों की खोज पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में लगभग 115 स्टॉल लगाए गए हैं।
नादिया शैडलो के बयान का जिक्र
इस प्रदर्शनी में DRDO की महत्वपूर्ण चीजों को भी देखा जा सकता है। प्रदर्शनी में इंडियन एयरफोर्स, इंडियन आर्मी, कोस्टगार्ड, बीएसएफ की भागीदारी भी रही है। एडमिरल ने बातचीत में अमेरिका की पूर्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नादिया शैडलो के बयान का जिक्र भी किया। शैडलो ने कहा था कि युद्ध और शांति के बीच का स्थान कभी खाली नहीं रह सकता है। यहां भी राजनीतिक, सुरक्षा और आर्थिक तौर पर कई चुनौतियां हैं। जिस पर लगातार ध्यान देने की जरूरत है। आज के समय में अमेरिका और ब्रिटेन रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन को सटीक हमला करने के लिए AI संचालित ड्रोन दे रहे हैं। जो लगातार रूस के खिलाफ कारगर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:मौन व्रत, पूजा-पाठ से एक्सरसाइज करने तक; जानें जेल में कैसे बीत रहा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का टाइम?