whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Indian Railway: इन 10 ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे विभाग ने लिया बड़ा फैसला

Indian Railway: रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई बदलाव करता है। ऐसा ही बदलाव झारखंड से चलने वाली 10 सुपरफास्ट ट्रेनों में किया जा रहा है, जिनमें अब फटाफट कंफर्म टिकट मिलेगा।
08:56 AM Feb 05, 2025 IST | Shabnaz
indian railway  इन 10 ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट  रेलवे विभाग ने लिया बड़ा फैसला

Indian Railway: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेनों में बदलाव करने का फैसला किया है। जिससे यात्रियों को टिकट कंफर्म करने में आसानी होगी। यह फैसला दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के लिए लिया है। इन ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। जिन ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे उसमें टाटा-आरा एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है। देखिए उन 10 ट्रेनों की लिस्ट जिनमें एक्स्ट्रा कोट लगाए जाएंगे।

Advertisement

10 ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या- 18183, टाटानगर आरा एक्सप्रेस में 6, 7, 8, 9 और 10 फरवरी को कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या- 18011, क्रधरपुर आद्रा हावड़ा एक्सप्रेस में 6, 7, और 8 फरवरी को स्लीपर कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या- 18012, हावड़ा आद्रा चक्रधरपुर एक्सप्रेस में 9 फरवरी को स्लीपर कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या- 18014, बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस में 9 फरवरी को स्लीपर कोच लगेगा
ट्रेन संख्या- 18005, हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस में 6 फरवरी को थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या- 18117, राउरकेला - गुणुपूर राज्य रानी एक्सप्रेस में 6, 7, 8 और 9 फरवरी को थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या- 18183, टाटानगर आरा एक्सप्रेस में 6, 7, 8, 9 और 10 फरवरी को नन एसी चेयर कार कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या- 18611, रांची-बनारस एक्सप्रेस में 6, 7, 8, 10 और 11 फरवरी को स्लीपर कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या- 12837, हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 6 से 12 फरवरी को स्लीपर कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या- 12884, पुरूलिया संतरागाछी रूपसि बंगला एक्सप्रेस में 9 फरवरी को नॉन एसी चेयर कार कोच लगेगा।

Advertisement

रेलवे कर रहा विस्तार

भारतीय रेलवे लगातार रेल का विस्तार कर रहा है। जिसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दी। उन्होंने बताया कि रेलवे अमृत भारत योजना के तहत टाटानगर स्टेशन का भी रिडवलेपमेंट का काम किया जाएगा। जिसके लिए ईपीसी टेंडर निकाले गए हैं, टेंडर 9 अप्रैल को खोला जाएगा। रिडवलेपमेंट में रेलवे 348 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसके पहले रेल मंत्री ने जानकारी दा कि वर्ष 2025-26 के बजट के तहत उत्तर प्रदेश में यात्रियों की संख्या में वृद्धि, रेलवे के ट्रैक और ट्रैक के विस्तार के लिए रिकॉर्ड 19,858 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: भारत की पहली वेजिटेरियन ट्रेन, जिसे मिला है ‘सात्विक प्रमाणपत्र’, नॉनवेज लाने पर बैन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो