Train Cancelled: कोहरे में 20 ट्रेनें कैंसिल, कई लेट, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट
Train Cancelled: देशभर में मौसम बदल गया है। एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है तो दूसरी तरफ घने कोहरे ने जिंदगी की रफ्तार कम कर दी है। घने कोहरे का असर यातायात पर देखने को मिल रहा है। कोहरे के चलते भारतीय रेलवे को रोज दर्जनों ट्रेनें रद्द करनी पड़ रही हैं। 8 जनवरी 2025 को भी 20 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा। रेलवे ने ज्यादातर ट्रेनों को 10 जनवरी 2025 तक के लिए कैंसिल कर दिया है। देखिए 8 जनवरी 2025 को कौन सी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी संख्या- 55074, बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या- 55073, गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या- 55056, गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या- 55055, छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या- 55036, गोरखपुर कैंट-सीवान अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या- 55035, सीवान-गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या- 55038, थावे-सीवान अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या- 55037, सीवान-थावे अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या- 55098, गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या- 55097, नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या- 55048, गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या- 55047, नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
ट्रेन संख्या- 22429, दिल्ली से पठानकोट ट्रेन रद्द
ट्रेन संख्या- 12497, नई दिल्ली-अमृतसर ट्रेन रद्द
ट्रेन संख्या- 12498, अमृतसर से नई दिल्ली चलने वाली ट्रेन ट्रेन रद्द
ट्रेन संख्या- 12459, दिल्ली से अमृतसर चलने वाली ट्रेन रद्द
ट्रेन संख्या- 14681, दिल्ली से जालंधर चलने वाली ट्रेन रद्द
ट्रेन संख्या- 12054, अमृतसर जंक्शन-हरिद्वार चलने वाली ट्रेन रद्द
ट्रेन संख्या- 12053, हरिद्वार से अमृतसर चलने वाली ट्रेन रद्द
ट्रेन संख्या- 22423, गोरखपुर से अमृतसर चलने वाली ट्रेन रद्द
ट्रेन संख्या- 14662, जम्मूतवी से बाड़मेर चलने वाली ट्रेन रद्द
ट्रेन संख्या- 14661, बाडमेर से जम्मू तवी के लिए चलने वाली ट्रेन रद्द
इसके अलावा जिन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, वह भी अपने समय से बहुत लेट चल रही हैं। कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन करीब 8 से 10 घंटे लेट हो रहा है। ट्रेन संख्या 22403 पुडुचेरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस जो 8 जनवरी (आज) को पुडुचेरी से सुबह 9.55 बजे रवाना होने वाली थी, वह अब (1 घंटा 05 मिनट देरी से) पुडुचेरी से 11.00 बजे रवाना होगी।
ये भी पढ़ें: 2025 में देश को मिलेगा 2 एक्सप्रेसवे का तोहफा; केवल 12 घंटे में तय होगी दिल्ली से मुंबई तक की दूरी