whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IRCTC ने फिर ठोका जुर्माना, वंदे भारत के खाने से विवाद का कनेक्शन, जानें पैसेंजर ने क्या शिकायत दी?

Vande Bharat Train Food Controversy: वंदे भारत ट्रेन के खाने में एक बार फिर कीड़ा निकला है। शिकायत IRCTC तक पहुंची है और कैटरिंग सर्विस को जुर्माना भी लगाया गया है। आइए जानते हैं कि अब क्या मामला है और किस रूट की ट्रेन के खाने की शिकायत आई?
10:54 AM Dec 15, 2024 IST | Khushbu Goyal
irctc ने फिर ठोका जुर्माना  वंदे भारत के खाने से विवाद का कनेक्शन  जानें पैसेंजर ने क्या शिकायत दी
वंदे भारत ट्रेन के खाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।

Cockroach in Vande Bharat Train Food: आजकल लोग फूड हाइजीन का काफी ख्याल रखते हैं। जरूरी भी है, क्योंकि जरा-सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसे में लोग आजकल बाहर खाना खाने से बचते हैं और घर का खाना साथ ले जाना बेहतर समझते हैं, क्योंकि आए दिन बाहर फूड स्टॉल और रेस्टोरेंट-ढाबों में मिलने वाले खाने को लेकर शिकायतें मिलने लगी हैं। कभा खाना गंदा होता हो तो कभी खाने में कीडे़ निकलते हैं।

Advertisement

ऐसा ही अब भारतीय रेलवे की लग्जरी ट्रेनों में भी होने लगा है। जी हां, बात वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की हो रही है, जिसके खाने में एक बार फिर कीड़ा निकला है। पैसेंजर ने शिकायत दर्ज कराई तो IRCTC ने केटरिंग सर्विस को जुर्माना ठोका। बता दें कि नवंबर महीने में भी वंदे भारत ट्रेन के खाने में कीड़ा मिला था और तब भी जुर्माना लगाया गया था।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें:हे भगवान! नौकरी से इतनी नफरत…जानें गुजरात के शख्स ने क्यों काटीं अपने ही हाथ की 4 उंगलियां?

सब्जी के अंदर रेंगता मिला कीड़ा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत (22415) एक्सप्रेस ट्रेन में विकास कुमार सफर कर रहा था। उसे ट्रेन की कैटरिंग सर्विस ने खाना परोसा तो सब्जी में उसे कीड़ा मिला। उसने दूसरे पैसेंजरों को भी वह कीड़े वाली सब्जी दिखाई। इसके चलते पैसेंजरों ने खूब बवाल काटा। TTE और ट्रेन स्टाफ ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।

उसने मामले की शिकायत IRCTC की शिकायत परिवाद पुस्तिका में दर्ज कराई। विकास ने बताया कि फतेहपुर के पास की घटना है। ट्रेन में कैटरिंग सर्विस दिल्ली की RK एसोसिएट्स द्वारा की दी जाती है, इसलिए उसने कंपनी के खिलाफ शिकायत दी है। वहीं IRCTC की ओर से शिकायत को गंभीरता से लिया गया और कैटरिंग सर्विस का पक्ष जानने के बाद जुर्माना लगाने की बात कही।

यह भी पढ़ें:OpenAI और ChatGPT पर सवाल उठाने वाले सुचिर बालाजी कौन? जिनकी अमेरिका में मौत

पहले भी मिल चुके खाने में कीड़े

बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने में भी वंदे भारत ट्रेन के नाश्ते में कीड़ा मिला था। यात्री ने नाश्ते में आमलेट मांगा था और जब उसने आमलेट खाना शुरू किया तो उसमें काकरोच नजर आया था। आगरा हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन, शिरडी टू मुंबई वंदे भारत ट्रेन और तिरुनेलवेली से चेन्नई के बीच दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन में भी कीड़े-कॉकरोच मिल चुके हैं। सभी मामलों में इंडियन रेलवे कैंटरिंग टूरिज्म (IRCTC) कैटरिंग सर्विस पर जुर्माना लगा चुकी है।

यह भी पढ़ें:5 मिनट में 7 लोगों की मौत, एक चूक से आग की लपटों से घिरा अस्पताल, पढ़ें तमिलनाडु में हादसे की इनसाइड स्टोरी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो