whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Indian Railways NTES App में देखें जर्नी से जुड़ा हर ताजा अपडेट, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Indian Railways NTES App: भारतीय रेलवे ने ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी के लिए NTES ऐप लॉन्च किया है। जानिए इस ऐप में यात्रियों को कौन सी सुविधाएं दी जा रही हैं।
11:37 AM Feb 17, 2025 IST | Shabnaz
indian railways ntes app में देखें जर्नी से जुड़ा हर ताजा अपडेट  जानें कैसे करें इस्तेमाल

Indian Railways NTES App: भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इन दिनों देशभर से लोग महाकुंभ के लिए पहुंच रहे हैं, जिसके चलते हजारों नई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रोज में कई ट्रेनें कैंसिल भी होती है, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी से निपटने के लिए भारतीय रेलवे का NTES ऐप है, जिसमें ट्रेन कैंसिल होते ही तुरंत यात्रियों को इसकी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा यह ऐप रूट डायवर्जन की जानकारी भी देता है। जानिए और इस ऐप में और क्या खास है?

Advertisement

क्या है नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम?

भारतीय रेलवे के कई ऐप हैं, जिनके जरिए यात्रा के दौरान यात्रियों को कई सुविधाएं दी जाती हैं। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) ऐप लॉन्च किया है। जिसमें ट्रेन की स्थिति, कैंसिलेशन, रूट डायवर्जन और स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव के बारे में जानकारी मिल जाती है। यात्री इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, NTES की एक वेबसाइट भी है, जहां पर पूरी जानकारी मिल जाती हैं।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: केवल 3 डिब्बे, 9KM की यात्रा, ये है भारत की सबसे छोटी ट्रेन

Advertisement

कैसे मिलेगी यात्रा की जानकारी?

NTES ऐप को प्लेस स्टोर से डाउनलोड करने के बाद, होम पेज पर स्पॉट योर ट्रेन, लाइव स्टेशन, ट्रेन शेड्यूल, ट्रेन बिटवीन ट्रेन और ट्रेन जानकारी जैसे कई ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको इनमें से जो भी जानना है उस पर एक क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा। जिसमें यात्री यह देख सकते हैं कि आपकी ट्रेन किस जगह पर पहुंची है। ट्रैक करने के लिए इसमें ट्रेन का नाम या नंबर डालें और सब्मिट कर दें। इसके बाद पूरी जानकारी आपकी स्क्रीम पर दिख जाएगी।

Advertisement

Indian Railways NTES App

लाइव स्टेशन की जानकारी

इस ऐप का दूसरा ऑप्शन लाइव स्टेशन का है। जिसमें आने-जाने वाली कई ट्रेनों के बारे में जानकारी मिल जाती है। 2 से 8 घंटे के अंदर उस स्टेशन से गुजरने वाली हर ट्रेन की डिटेल इसमें देख सकते हैं। इसके अलावा, इसमें उन ट्रेनों के बारे में जानकारी भी मिल जाती है, जो अस्थायी रूप से रुकी हुई हैं, डायवर्ट की गई हैं या फि कैंसिल कर दी गई हों।

Indian Railways NTES App

ये भी पढ़ें: Indian Railway: इन 10 ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे विभाग ने लिया बड़ा फैसला

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो