इस देश में iPhone के यूज पर लगी रोक, सामने आई ये बड़ी वजह
Indonesia bans Apple iPhone 16 in the country: इंडोनेशिया सरकार ने अपने यहां लोगों को Apple iPhone 16 के यूज पर रोक लगा दी है। सरकार ने देश में आईफोन के यूज को अवैध करार दिया है। दरअसल, इंडोनेशिया ने देश में Apple की अधूरी निवेश प्रतिबद्धताओं के कारण iPhone 16 पर प्रतिबंध लगाया है।
इंडोनेशिया सरकार ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान (IMEI) प्रमाणीकरण के बिना किसी फोन डिवाइस का यूज अवैध है। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी फोन को सरकार देश में यूज करने की अनुमति नहीं देती है, इससे सुरक्षा संबंधी खतरा हो सकता है। सरकार ने साफ कहा कि कंपनी की बिक्री परमिट जारी करने से पहले कंपनी देश में लंबित निवेश और TKDN सर्टिफिकेशन आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश, AAP का आरोप- बीजेपी के गुंडों ने किया हमला
विदेश से खरीदकर भी नहीं ला सकते iPhone
इंडोनेशिया सरकार ने देश में Apple iPhone 16 को देश में बेचने और चलाने पर पूरी तरह रोक लगा दिया है। इंडोनेशिया के उद्योग मंत्री अगस गुमीवांग कार्तसास्मिता ने कहा कि इंडोनेशिया में किसी भी iPhone 16 का यूज करना अवैध होगा और लोग किसी अन्य देश से खरीदकर देश में न लाएं। अगर कोई विदेशों से इस डिवाइस को खरीदकर लाता है कि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एप्पल ने निवेश कम किया
इंडोनेशिया के उद्योग मंत्री ने कहा कि अगर कोई iPhone 16 यूज करता है कि लोग इसकी सूचना पुलिस को दें। बता दें एप्पल ने इंडोनेशिया में 1.71 ट्रिलियन रुपये का निवेश करने का वादा किया था लेकिन उसने केवल 1.48 ट्रिलियन रुपये का ही निवेश किया है।
ये भी पढ़ें: Online Gold Buying Tips: धनतेरस पर न हो जाए फ्रॉड! ऑनलाइन सोना खरीदने से पहले ध्यान रखें 3 बातें