IRCTC DOWN : घंटों तक रही IRCTC की वेबसाइट डाउन, टिकट बुक न होने से यूजर्स परेशान
IRCTC DOWN : तत्काल बुकिंग से पहले IRCTC की वेबसाइट डाउन हो गई थी। वेबसाइट पर खोलने पर एक संदेश मिल रहा था, जिसमें लिखा है कि मेंटेनेंस के चलते वेबसाइट बंद है। हालांकि चौंकानी वाली बात ये है कि 11 बजे तत्काल टिकट की बुकिंग होती है तो कुछ मिनट पहले वेबसाइट के साथ ऐसा क्या हुआ कि वेबसाइट DOWN करने की जरूरत आ गई। हालांकि कुछ ही देर बाद वेबसाइट शुरू तो हो गई लेकिन लॉग इन करने में समस्या आ रही थी।
काफी देर तक डाउन रही वेबसाइट
अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर वेबसाइट पर समस्या क्यों आई? अधिकारिक तौर पर इसको लेकर अभी तक कोई बयान भी जारी नहीं किया गया है। वेबसाइट लगभग सुबह 10.20 के बाद अनुपलब्ध हो गई और फिर 10 बाजार 40 मिनट के आसपास लाइव हो गई लेकिन इसके बाद भी लॉग इन करने में समस्या आ रही थी। इसके कुछ देर बाद ही फिर से वेबसाइट Down हुई थी।
जिस वक्त वेबसाइट डाउन हुई थी, उस वक्त IRCTC पर सभी अधिक दबाव होता है क्योंकि लोग तत्काल टिकट बुक करने के लिए एक साथ लॉग इन करते हैं। IRCTC की वेबसाइट से कोई आम इंसान आज के समय में तत्काल टिकट निकाल ले रहा है तो ये बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है क्योंकि आम लोगों द्वारा वेबसाइट पर लॉग इन करना ही नामुमिकन सा है।
यह भी पढ़ें : Japan Airlines पर साइबर अटैक, जानें क्या-क्या हुआ प्रभावित
वहीं तत्काल टिकट के समय लॉग इन ना होने और वेबसाइट के क्रैश होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि अगर टिकट बुकिंग के टाइम पर आम लोग लॉग इन ना कर पाएं तो ये बड़ा स्कैम नहीं तो क्या है?