उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, सिक्किम समेत इन 10 राज्यों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
Isolated heavy rainfall: उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले तीन से पांच दिनों में बारिश होगी। यहां कोंकण,गोवा, मध्य सौराष्ट्र, कच्छ महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश बिहार और वेस्ट बंगाल के कुछ इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने की आशंका बनी हुई है।
तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग ने शनिवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि हिमालयन रीजन में बदलाव आ रहा है, जिसके बाद पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार के तापमान में गिरावट होगी। इसके अलावा 2 से 4 अक्टूबर के बीच अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा अक्टूबर, असम और मेघालय में बारिश की संभावनएं बनी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कब होंगे चुनाव, Election Commission ने दिया बड़ा अपडेट, इस दिन खत्म हो रही विधानसभा
29 और 30 सितंबर को दिल्ली में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले छह दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा 29 और 30 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में बारिश होने की आशंका बनी हुई है।
अगले तीन दिनों में साउथ के इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के भीतर केरल और माहे में भारी बारिश होगी। इसके अलावा लक्षद्वीप में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: IAS अफसर की पत्नी से बंदूक की नोक पर रेप, HC ने खारिज की आरोपी की जमानत
खबर अपडेट की जा रही है