'अलगाववादी ताकतों को करारा जवाब देंगे जम्मू-कश्मीर के लोग', ECI ने विधानसभा चुनाव पर दिया बड़ा अपडेट
Jammu Kashmir Assembly Election : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सबकी नजरें विधानसभा चुनावों पर टिकी हैं। इस साल के अंत तक जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौर पर है। इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बड़ा अपडेट दिया।
ECI राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वे जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्हें यकीन है कि जम्मू कश्मीर के लोग अलगाववादी ताकतों को करारा जवाब देंगे। ऐसी ताकतों से राजनीतिक दल भी लड़ रहे हैं। किसी भी आंतरिक या बाहरी ताकतों को चुनाव को पटरी से नहीं उतारने देंगे। चुनाव आयोग इलेक्शन की तैयारी पर जुटा है।
यह भी पढे़ं : जम्मू कश्मीर में आज के दिन हटा था आर्टिकल 370, 5 साल में क्या हुए बदलाव? जानें 5 पॉइंट में सबकुछ
जोश और उत्साह से विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे लोग: राजीव कुमार
उन्होंने कहा कि जब विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होगी, तब दल और वोटर पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लेंगे। राजनीतिक पार्टियों ने एकमत से जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण और अच्छे लोकसभा चुनावों के लिए लोगों और चुनाव आयोग की प्रशंसा की।
यह भी पढे़ं : 20 साल के डॉ. कर्ण सिंह के इशारे पर कैसे चलती थी जम्मू-कश्मीर की सियासत? देखें Exclusive इंटरव्यू
वोट की ताकत से देंगे जवाब : ECI
राजीव कुमार ने आगे कहा कि लोकतंत्र का सफर ऐसे ही जारी रहे। लंबी-लंबी कतारों में आंखों की चमक ऐसे ही बनी रहे। हर चेहरा ऐसे ही उम्मीद से रोशन रहे। वोट की ताकत हिंसा के नापाक इरादों को ऐसे ही परास्त करती रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी। सुरक्षा बल और प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है।