J-K विधानसभा चुनावः 873 उम्मीदवारों में सिर्फ 43 महिलाएं! 346 निर्दलीय, 2024 में 17 प्रतिशत दागी
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में महिलाओं को प्रतिनिधित्व देखें तो यह 10 प्रतिशत से भी कम है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कुल तीन चरणों में 873 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें से 137 नेशनल पार्टियों के हैं, जबकि 205 क्षेत्रीय पार्टियों से जुड़े हैं। वहीं 185 गैर मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड पार्टियों से जुड़े हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक 346 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 114 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2014 में दागी उम्मीदवारों की संख्या जहां 6 प्रतिशत थी, वही 2024 में बढ़कर यह 17 प्रतिशत हो गई है। हालांकि इन उम्मीदवारों में महिलाओं की संख्या सिर्फ 43 है।
114 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले
उम्मीदवारों की ओर से दाखिल हलफनामे के मुताबिक 152 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में कुल 831 उम्मीदवार थे, इनमें 49 के खिलाफ आपराधिक मामले थे, जोकि कुल संख्या का 6 प्रतिशत है। 2024 में 114 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं। वहीं 2014 में यह आंकड़ा सिर्फ 33 था।
410 करोड़ चुनावी मैदान में
गंभीर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को पार्टी के अनुसार देखें तो पीडीपी ने 9 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है। बीजेपी और कांग्रेस के 5-5 ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के तीन ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। वहीं बसपा का एक उम्मीदवार ऐसा है, जिस पर गंभीर आपराधिक मामले हैं।
ये भी पढ़ेंः उदय भानु चिब कौन? जो बने यूथ कांग्रेस के नए अध्यक्ष, NSUI से की थी राजनीति की शुरुआत
जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में 410 करोड़पति हैं, जिनके पास एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। वहीं उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.65 करोड़ है।