Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में सेना का जवान शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ में दिया बलिदान
Jammu Kashmir Kishtwar Encounter : जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों ओर से जमकर फायरिंग हो रही है। सूत्रों के अनुसार, इस एनकाउंटर में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान तेज कर दिया है।
सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि किश्तवाड़ में आतंकी छिपे हुए हैं। इस पर सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान तेज किया। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी कर दी, जिस पर भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान ने बलिदान दे दिया।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: सोपोर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया
इन आतंकियों ने वीडीजी के दो सदस्यों की हत्या की थी
किश्तवाड़ के केशवान में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर जारी है। बताया जा रहा है कि इलाके में 3-4 आतंकी छिपे हुए हैं। ये वही आतंकवादी हैं, जिसने 7 नवंबर को कुंतवाड़ा के एक गांव में 2 वीडीजी सदस्यों की हत्या की थी। आतंकियों ने वीडीजी के दो सदस्यों का पहले अपहरण किया और फिर आंख में पट्टी बांधकर गोली मार दी थी।
यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर में फिर खूनी खेल, आतंकियों ने दो VDG की गोली मारकर की हत्या
बारामूला में एक आतंकी ढेर
आपको बता दें कि एक दिन पहले बारामूला के सोपोर में स्थित रामपोरा राजपोरा इलाके में शनिवार को मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। सुरक्षा बलों की टीम यहां भी मौजूद है और इलाके में आतंकियों की तलाश कर रही है।