whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

0 डिग्री से नीचे तापमान, जमने लगे झरने और नाले, जानें देश के किस राज्य में हाड़ कंपा रही ठंड?

Jammu Kashmir Weather Prediction: जम्मू कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है। इस समय राज्य में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। तापमान माइनस में चला गया है। मौसम विभाग ने राज्य में फिर से बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है।
08:03 AM Dec 07, 2024 IST | Khushbu Goyal
0 डिग्री से नीचे तापमान  जमने लगे झरने और नाले  जानें देश के किस राज्य में हाड़ कंपा रही ठंड
जम्मू कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है।

Jammu Kashmir Weather Prediction: खूबसूरत वादियों के लिए दुनियाभर में मशहूर जम्मू कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। पिछले दिनों हुई बर्फबारी से कश्मीर घाटी में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। कश्मीर घाटी के सभी जिलों में रात का तापमान 0 डिग्री से नीचे चल रहा है। श्रीनगर में कोहरा, झरने और नाले भी जमने लगे हैं। जम्मू में पारा गिरने लगा है। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबक गए हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं।

Advertisement

जम्मू कश्मीर में आज 7 दिसंबर 2024 की सुबह तापमान -16.09 °C रहा। दिन मे न्यूननतम और अधिकतम तापमान -23.06 °C और -15.01 °C के बीच रहने के आसार हैं। हवा में 40% नमी है और हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा है। सूरज सुबह 7:12 बजे उदय हुआ और शाम 5:15 बजे अस्त होगा। आइए जानते हैं कि जम्मू कश्मीर में तापमान कितना है और आगे मौसम कैसा रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में भयंकर ठंड का अलर्ट; कश्मीर में माइनस 6 तापमान, पढ़ें बारिश-बर्फबारी-कोहरे पर IMD का अपडेट

Advertisement

इन इलाकों में तापमान माइनस में गया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू कश्मीर का मौसम इस समय शुष्क बना हुआ है और पारा माइनस में चला गया है। श्रीनगर में माइनस 4.1 डिग्री, शोपियां में माइनस 6.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हो चुका है। पहलगाम, गुलमर्ग समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से माइनस एक से माइनस 6 डिग्री के बीच चल रहा है।

Advertisement

दिन का तापमान भी सामान्य से गिरकर 10 से 13 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हुआ है। श्रीनगर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 11.8, पहलगाम में 10.5, गुलमर्ग में 4 रिकॉर्ड हुआ। जम्मू में अधिकतम तापमान 22.2 और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री चल रहा है। बनिहाल में अधिकतम तापमान 17.6, बटोत में 17.1, कटड़ा में 19.8 और भद्रवाह में 16.2 डिग्री रिकॉर्ड हो चुका है।

यह भी पढ़ें:दुनिया को डराने वाली भविष्यवाणी; इन 5 कारणों से होगा धरती का विनाश, बचाव में जुटे वैज्ञानिक

कहां कितना न्यूनतम तापमान

लेह माइनस-----------10.4
पहलगाम माइनस------6.5
काजीगुंड माइनस------4.4
गुलमर्ग माइनस--------4.3
श्रीनगर माइनस--------4.1
कुपवाड़ा माइनस------3.4
कोकरनाग माइनस----2.4
बनिहाल माइनस------2.6
भद्रवाह---------------0.3
बटोत-----------------1.9
कटड़ा---------------4.3

यह भी पढ़ें:हवाई जहाज सीधी लाइन में क्यों नहीं उड़ते? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

बारिश और बर्फबारी होने के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, 7 दिसंबर की रात को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के बाद 8 और 9 दिसंबर को जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी होगी। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 10 से 14 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। 15 और 16 दिसंबर को फिर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

अगले 7 दिन के लिए जम्मू कश्मीर में मौसम का पूर्वानुमान

8 दिसंबर, 2024 -18.98 डिग्री सेल्सियस हल्की बर्फ
9 दिसंबर, 2024 -19.47 डिग्री सेल्सियस हल्की बर्फ
10 दिसंबर, 2024 -15.97 डिग्री सेल्सियस हल्की बर्फ
11 दिसंबर, 2024 -15.96 डिग्री सेल्सियस हल्की बर्फ
12 दिसंबर, 2024 -16.16 डिग्री सेल्सियस हल्की बर्फ
13 दिसंबर, 2024 -17.79 डिग्री सेल्सियस हल्की बर्फ
14 दिसंबर, 2024 -12.03 डिग्री सेल्सियस हल्की बर्फ

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो