प.बंगाल के झारग्राम में भाजपा प्रत्याशी पर पत्थर-ईंटों से हमला, TMC पर लगाया आरोप, Video
Jhargram BJP Candidate Pranat Tudu Attacked Video: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज देशभर के 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। आज बंगाल की 8 सीटों पर भी मतदान हुआ। इस बीच झारग्राम के मोंगलापोटा में भाजपा प्रत्याशी प्रणत टुडू पर हमला हो गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रणत पर यह हमला पत्थरों से हुआ था। उनकी सुरक्षा में तैनात जवान भी जान बचाकर बड़ी मुश्किल से वहां से निकले। वहीं इस हमले को लेकर उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाए हैं।
हमले के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रणत ने कहा कि पश्चिमी मिदनापुर के गरबेटा में उनके काफिले पर हमला किया गया। हमले में मेरे साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। उन्हें भी हाॅस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा है। जानकारी के अनुसार यह घटना तब हुई जब टुडू मतदान केंद्रों के अंदर भाजपा एजेंटों को प्रवेश नहीं देने पर गरबेटा जा रहे थे। हमले के बाद पुलिस की एक टुकड़ी को क्षेत्र में भेजा गया।
टीएमसी के गुंडों ने किया हमला
टुडू ने समचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडों ने मेरी कार पर ईंटें फेंकनी शुरू कर दी और रास्ते बंद कर दिए। इसके बाद जब मेरे सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उन्हें भी चोटें आई हैं। हालांकि टीएमसी ने भाजपा प्रत्याशी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वे शांतिपूर्ण मतदान प्रकिया को बाधित कर रहे थे। वे लोगों को धमका रहे थे ऐसे में ग्रामीण गुस्सा गए और विरोध प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ेंः बंगाल में EVM पर क्यों लगा था बीजेपी का टैग? TMC के सवाल पर चुनाव आयोग ने दिया करारा जवाब
ये भी पढ़ेंः ‘लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जमात…’ PM मोदी ने काराकाट में RJD को जमकर घेरा