whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jharkhand News: एक चूक ने छीनी 6 जिंदगियां, जानें झारखंड के गिरिडीह में कैसे हुआ भयंकर हादसा?

Road Accident in Jharkhand: बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में 6 लोगों की जान चली गई। एक गलती ने झटके में दोनों वाहनों पर सवार लोगों को मौत की नींद सुला दिया। आइए जानते हैं कि हादसा कब, कहां और कैसे हुआ?
12:37 PM Feb 19, 2025 IST | Khushbu Goyal
jharkhand news  एक चूक ने छीनी 6 जिंदगियां  जानें झारखंड के गिरिडीह में कैसे हुआ भयंकर हादसा
Bike Scorpio Collision

Jharkhand Giridih Bike Scorpio Fierce Collision: झारखंड के गिरिडीह में एक चूक से 6 लोगों की जान चली गई। हादसा बीती रात करीब 2 बजे मधुबन थाना क्षेत्र में आने वाले लट्टकट्टो इलाके में हुआ। डुमरी-गिरिडीह रोड पर पुलिस पिकेट के पास बाइक और स्कॉर्पियो कार आपस में भिड़ गईं। हादसा गलत दिशा में ड्राइविंग करने के कारण हुआ।

Advertisement

हादसे में बाइक और स्कॉर्पियो सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई। बाइक पर 2 लोग सवार थे और स्कॉर्पियो में 4 लोग थे, जिनके शव स्कॉर्पियो काटकर निकाले गए। हादसे की सूचना राहगीरों ने डुमरी SDPO सुमित कुमार को दी और उन्होंने पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और गाड़ियों को जब्त किया।

यह भी पढ़ें: सारे कपड़े उतारकर पीटा, थूककर पानी पीने को दिया…केरल में रैगिंग का शिकार हुए छात्र की आपबीती

Advertisement

मारे गए 4 लोग एक दूसरे के रिश्तेदार

SDPO सुमित कुमार के अनुसार, स्कॉर्पियो आ रही थी और बाइक जा रही थी। जब बाइक कार के पास से निकली तो मोड़ होने के कारण बाइक की साइड स्कॉर्पियो को लग गई। इससे स्कॉर्पियो का बैलेंस बिगड़ा होगा और वह सड़क से उतरकर पेड़ से भिड़ गई। टक्कर लगने के बाद बाइक में भी आग लग गई थी। दोनों बाइक में सवार होकर पारसनाथ स्टेशन से घर लौट रहे थे। स्कॉर्पियो पर धनबाद का नंबर है और कार सवार लोग गिरिडीह से ईसरी जा रहे थे।

Advertisement

हादसे में मारे गए स्कॉर्पियो सवार लोगों की पहचान गिरिडीह के इसरी बाजार निवासी 40 वर्षीय सोमेश चंद्र, रिश्तेदार गुलाब कुमार और मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दायरे में आने वाले गांव दरियापुर निवासी 21 वर्षीय गोपाल कुमार के रूप में हुई। बाइक सवार युवकों के नाम मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ आतकी निवासी 55 वर्षीय हुसैनी मियां और छछन्दो पंचायत के लेडवा निवासी 26 वर्षीय बबलू मांझी के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें:Plane Crash in Toronto: क्रैश लैंडिंग के बाद कैसे पलट गया था विमान? इनसाइड वीडियो ने रिवील किया

गिरिडीह में ही एक और हादसा हुआ

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका- मुंडरो रोड स्थित बिहारो के पास भी बीती रात एक हादसा हुआ। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हुआ, जिसे हजारीबाग के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के नाम आशीष कुमार और अभिषेक कुमार है और दोनों चचेरे भाई थे। घायल युवक का नाम बिहार निवासी संदीप ठाकुर पुत्र विजय ठाकुर है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो