झारखंड: नशे में गिरते-पड़ते प्रिंसिपल साहब, वायरल हुआ VIDEO
नई दिल्ली: स्कूल शिक्षा के मंदिर होते हैं। जहां से बच्चे पढ़ाई-लिखाई के साथ आचरण भी सिखते हैं। छात्र जीवन में एक शिक्षक का रोल सबसे अहम होता है। लेकिन अगर शिक्षक ही आचरणहीन हो जाए तो फिर छात्रों का उसका बुरा असर पड़ना लाजमी है।
दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल साहेब शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल आ गए। वे इतने धुत थे कि स्कूल की फर्स पर ही सो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हो गया है। जब इस वीडियो पर बवाल मचा तो जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष हेम्ब्रम ने उक्त शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछते हुए जांच करने का आदेश दे दिया है।
दरअसल प्रिंसिपल अन्द्रियास मराण्डी 11 अगस्त को शराब के नशे में स्कूल आ गए थे। स्कूल में बच्चे आ गए थे। नशे में धुत प्रिंसिपल स्कूल के कैम्पस में गिरते-पड़ते नजर आए। बच्चे एवं अभिभावक प्रिंसिपल अन्द्रियास मराण्डी का यह रूप देख काफी हैरत में थे। प्रिंसिपल साहब के इस कारनामे की खबर जब ग्रामीणों को लगी तो स्कूल में भीड़ लग गई। प्रिसिंपल के इस हरकत का ग्रामीणों ने विरोध भी जताया। ग्रामीणों ने नशे में धुत मास्टर साहब के वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।