खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

झारखंड ट्रेन हादसे से रेल रूट बाधित, डायवर्ट की गईं 17 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Jharkhand Train Accident 17 Trains Route Changed: झारखंड रेल हादसे के कारण दक्षिण-पूर्वी रेलवे रूट बाधित हो गया है। ऐसे में रेलवे ने 2 ट्रेनें कैंसिल करने के साथ-साथ 17 ट्रेनों का रूट बदल दिया है। रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए नए रूट की जानकारी दी है।
12:18 PM Jul 30, 2024 IST | Sakshi Pandey
Advertisement

Jharkhand Train Accident 17 Trains Route Diverted: आज सुबह झारखंड के जमशेदपुर में भीषण ट्रेन हादसा देखने को मिला। मुंबई-हावड़ा मेल (12810) अचानक पटरी से उतर गई। हादसा सुबह के लगभग 4 बजे हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में मंबई-हावड़ा मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर कर इधर-उधर बिखर गईं। इसकी वजह से दक्षिण पूर्वी रेलवे रूट बाधित हो गया है। ऐसे में रेलवे ने 2 ट्रेनें रद्द करने का आदेश दिया है तो वहीं 17 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। आइए जानते हैं कौन सी ट्रेन किस रूट से होकर गुजरेगी?

Advertisement

रेलवे ने जारी किया नोटिस

भारतीय रेलवे ने नोटिस जारी करते हुए बदले रूट की जानकारी दी है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार आज यानी 30 जुलाई 2024 को ट्रेन संख्या 12810 मुंबई-हावड़ा मेल के पटरी से नीचे उतरने के कारण कई बड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

ट्रेन नंबरट्रेन का नामडायवर्टेड रूट
12262हावड़ा-CSMT मुंबई दुरंतो एक्सप्रेसखड़गपुर-भद्रक
12130हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेससिनी-कांद्रा-पुरुलिया-हटिया-नौगांव-राउरकेला
18005हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेसचांडिल-मुरी-हटिया-राउरकेला
12834हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेसचांडिल-पुरुलिया-हटिया-राउरकेला
18477पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेसटाटानगर-चांडिल-गोमो-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- चुनार-मानिकपुर-झांसी
18029CSMT मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेसराउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर
12859LTT मुंबई-शालीमार एक्सप्रेसराउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर
12833अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेसराउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर
18112यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेसनौगांव-हटिया-मुरी-कोटशिला-पुरुलिया-टाटानगर
20821पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेसनौगांव, हटिया, मुरी, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-अद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर
12221पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेसनौगांव, हटिया, मुरी-कोटशिला-पुरुलिया-टाटानगर
12890SMVT बेंगलुरु-टाटानगर एक्सप्रेसनौगांव-मुरी-चांडिल-टाटानगर
18478योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेसझारसुगुड़ा रोड-संभलपुर सिटी-कटक
12101LTT मुंबई-शालीमार एक्सप्रेसनौगांव-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-अद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर
12860हावड़ा-CSMT मुंबई गीतांजली एक्सप्रेसटाटानगर-चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-नौगांव-राउरकेला
12810हावड़ा-CSMT मुंबई मेल एक्सप्रेसखड़गपुर-मिदनापुर-अद्रा-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला-नौगांव-राउरकेला
12767नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेसनौगांव-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-अद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर

कैसे हुआ हादसा?

मुंबई-हावड़ा मेल आज सुबह करीब 4 बजे जमशेदपुर के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन बगल में खड़ी मालगाड़ी से जा भिड़ी और ट्रेन की 18 बोगियां चारों तरफ बिखर गईं। इस हादसे के पीछे ड्राइवर और लोकोपायलट की गलती बताई जा रही है। रेल प्रशासन के अनुसार डाउन लाइन पर मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर गई थी। ऐसे में मुंबई-हावड़ा मेल को रेड सिग्नल जारी किया गया था। मगर ट्रेन काफी स्पीड में थी। सिग्नल देखकर ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक लगाया तो झटके में ट्रेन की बोगियां एक-एक करके पटरी से उतरने लगी। इसके कारण अप लाइन भी बाधित हो गई और अब दोनों की लाइनों पर ट्रेन की आवाजाही बंद कर दी गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें- 120KM रफ्तार, अचानक मच गई चीख पुकार…रेलवे अधिकारी ने बताया कैसे और क्यों हुआ ट्रेन हादसा?

Advertisement
Tags :
Jharkhand Train Accident
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement