Karnataka Election: बीजेपी ने सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को घेरा, कहा- अतीक के 'दिल की धड़कन' मांगेगा कांग्रेस के लिए वोट
Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की एंट्री हो गई है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की पुरानी फोटो और उनके वीडियो सामने लाए जा रहे हैं, जिसमें वे अतीक और अशरफ के साथ दिख रहे हैं। इमरान प्रतापगढ़ी को कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है। वे 40 स्टार प्रचारकों की सूची में 37वें स्थान पर हैं।
गुरुवार को भाजपा ने इमरान प्रतापगढ़ी और उनके बहाने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने अतीक अहमद की तारीफ की है। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी का एक सदस्य अतीक अहमद की तारीफ क्यों कर रहा है?
छोटा भाई और दिल की धड़कन अब मांगेगा वोट
वहीं, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अतीक अहमद और प्रतापगढ़ी के साथ का एक वीडियो ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि कुख्यात अपराधी अतीक अहमद का ‘छोटा भाई और दिल की धड़कन’ अब कर्नाटक में कांग्रेस के लिए प्रचार करेगा।
उन्होंने कहा कि इमरान राहुल गांधी के खास हैं, राज्यसभा सांसद हैं और अतीक के फॉलोअर भी हैं। वीडियो में अतीक अहमद प्रतापगढ़ी को अपना ‘छोटा भाई और दिल की धड़कन’ कहते नजर आ रहा है।
कांग्रेस अपराधी और देशद्रोहियों की समर्थक
इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कांग्रेस पार्टी उन लोगों के समर्थन में है, जो अपराधी और देशद्रोही हैं। गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ उनके (इमरान प्रतापगढ़ी) दोस्त थे। इमरान उन्हें भाई कहते थे … कांग्रेस ने उन्हें कर्नाटक चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है, जो दिखाता है कि कांग्रेस अपराधियों और देशद्रोहियों के समर्थन में है।
कर्नाटक में 10 मई को होने हैं चुनाव
कांग्रेस ने कर्नाटक में 224 सीटों वाली विधानसभा के लिए कुल 223 नामों की छह सूची जारी की है। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और नतीजे 13 मई को आएंगे।