सेक्सटॉर्शन में फंसा था पूर्व विधायक का भाई, 75 लाख खोने के बाद की आत्महत्या! जांच में सामने आईं ये बातें
कर्नाटक के पूर्व विधायक मोहिउद्दीन बावा के भाई बीएम मुमताज अली की मौत के मामले में पुलिस की जांच में हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं। पुलिस को शक है कि मुमताज अली ने सेक्सटॉर्शन की वजह से आत्महत्या की थी। उन्हें फंसाने वाले लोगों ने उनसे 75 लाख रुपये वसूल कर लिए थे और 50,000 रुपये और मांग रहे थे। मिस्बाह ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन और समाज सेवा में एक्टिव रहे मुमताज अली 6 अक्टूबर को लापता हो गए थे। उनका शव सोमवार को मंगलुरु में फाल्गुनी नदी में मिला था और उनकी कार कुलुर ब्रिज के पास मिली थी।
6 के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
मुमताज अली ने अपनी बेटी और भाई हैदर अली को एक ऑडियो मैसेज भेजा था। इस मैसेज में ब्लैकमेलिंग की जानकारी थी और आत्महत्या के इरादे के संकेत मिले। पुलिस फिरौती के मामले में रहमत, अब्दुल सत्ता, शफी, शोएब और सिराज नामक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ये सभी मंगलुरु के रहने वाले हैं। इसके साथ ही इन लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है ताकि वह देश न छोड़ सकें। हैदर अली ने अपनी शिकायत में कहा है कि मुमताज अली को फर्जी आरोप में जुलाई से ब्लैकमेल किया जा रहा था। इससे वह बहुत ज्यादा परेशान थे।
हैदर अली ने अपनी शिकायत में कहा है कि मुमताज अली के विरोधी अब्दुल सत्तार ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश रची थी। बता दें कि इस मामले में आरोपियों के अनुसार मुमताज अली के रहमत के साथ अवैध संबंध थे। हालांकि, हैदर अली ने इससे साफ इनकार किया है। आरोपियों ने मुमताज अली से 50 लाख रुपये वसूले थे और बाद में 50 लाख रुपये और देने की मांग की थी। मुमताज अली ने इस बारे में अपने परिवार को भी बता दिया था। 6 अक्टूबर को तड़के 3.30 बजे के आसपास मुमताज अली ने एक वॉयस नोट भेजा था।
मैसेज में मुमताज अली ने क्या कहा था?
इस मैसेज में उन्होंने कहा था कि उन्हें रोज ब्लैकमेल किया जा रहा है और ऐसे वीडियोज रिलीज करने की धमकी दी जा रही है जो उनकी इज्जत को तार-तार कर सकते हैं। हैदर अली की शिकायत के अनुसार अपने ऑडियो मैसेज में मुमताज अली ने सभी 6 आरोपियों के नाम लिए थे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। पुलिस इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। हैदर अली के अनुसार उनके भाई 30 साल से अधिक समय से पब्लिक लाइफ में थे और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े काम कर रहे थे।