कटरा से श्रीनगर के लिए चलेगी Vande Bharat, दो अन्य ट्रेनों का भी संचालन, देखिए पूरा शेड्यूल
Katra To Srinagar Vande Bharat Express (पंकज शर्मा): माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली है। भारतीय रेलवे ने जम्मू और श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन को बाकी ट्रेनों से अलग केवल वादियों में चलाने के लिए डिजाइन किया है। इसके लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) ने अंतिम निरीक्षण शुरू कर दिया है। रेलवे ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है, बस किसी भी वक्त कटरा से कश्मीर तक ट्रेन चलाने का ऐलान किया जा सकता है।
ट्रैक का काम हुआ पूरा
जनकारी के मुताबिक, दो दिन पहले ही रेलवे ने इस ट्रैक से ट्रेन चलाई। रेलवे सुरक्षा आयुक्त दिनेश चंद्र देशवाल ने कटरा से रियासी तक 16.5 किलोमीटर ट्रैक का ट्राली इंस्पेक्शन किया। वहीं, आज सीआरएस स्पेशल ट्रेन द्वारा कटरा से रामबन के बनिहाल का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें: Agra-Lucknow Expressway: आगरा से लखनऊ तक इन 8 जिलों का सफर होगा आसान, 8 लेन का होगा एक्सप्रेस वे
कटरा में सबसे चुनौतीपूर्ण और खास 3.2 किलोमीटर लंबी टी-1 का निर्माण था। मां वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत के नीचे बनी इस टनल में लगातार हो रहा पानी का रिसाव सबसे बड़ी परेशानी थी। हालांकि अब पानी के रिसाव को टनल के दोनों तरफ मोड़ दिया गया है।
ट्रेनों का शेड्यूल जारी
कटरा पहले से ही रेल के लिए जरिए देश से जुड़ा हुआ है। रेलवे ने कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत समेत तीन ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। वंदे भारत ट्रेन अपना सफर करीब 3 घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी। इसके अलावा मेल एक्सप्रेस ट्रेन करीब 3 घंटे 20 मिनट का समय लेगी। आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन को हफ्ते में छह दिन चलाया जाएगा।
वंदे भारत कटरा से सुबह 8:10 बजे चलेगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। मेल एक्सप्रेस 7 दिन चलेगी, जो कटरा से 9:50 पर खुलेगी और 1:10 पर श्रीनगर पहुंचेगी। इसके अलावा एक अन्य मेल एक्सप्रेस कटरा रोजाना चलेगी। जो दोपहर 3 बजे खुलेगी और शाम 6:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। श्रीनगर से मेल एक्सप्रेस सुबह 8:45 बजे खुलेगी और 12:05 बजे कटरा पहुंचेगी। वंदे भारत दोपहर 12:45 बजे श्रीनगर से चलकर 3:55 पर कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: 2025 में देश को मिलेगा 2 एक्सप्रेसवे का तोहफा; केवल 12 घंटे में तय होगी दिल्ली से मुंबई तक की दूरी