कौन है एश्लिन जिम्मी? जिसने शाहरुख-सलमान की हीरोइन न बनने पर मुंबई में आतंकी हमलों का किया समर्थन
Kerala Author Comment On Mumbai Attack : सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। उसने एक युवक से बातचीत करते हुए कहा कि वह देश में आतंकवादी हमलों का सपोर्ट करती है। महिला ने मुंबई को बेकार शहर कहा। अगर वहां लोग एक दूसरे को प्यार करते तो उसे शाहरुख खान और सलमान खान की हीरोइन बनने का अवसर क्यों नहीं किया, इसलिए वह चाहती है कि पाकिस्तान से आकर आतंकवादी मुंबईकरों पर हमला करे तो उसे खुश मिलेगी। आइए जानते हैं कि कौन है वो महिला?
कौन है वो महिला?
आतंकियों का समर्थन करने वाली महिला का नाम एश्लिन जिम्मी है। वह केरल की एक लेखिका बताई जा रही है। एश्लिन जिम्मी केरल के तिरुवनंतपुरम शहर की रहने वाली है। केरल की लेखिका एश्लिन जिम्मी का वीडियो सामने आने के बाद लोग उसकी निंदा कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि दुंबई में उसकी परवरिश हुई है तो कुछ ने कहा कि एनआईए महिला की गतिविधियों पर नजर रखे।
यह भी पढ़ें : ठूंस-ठूंस कर खिलाया, 5 गायों ने दम तोड़ा; केरल की घटना, हिंदू संगठन भड़के
जानें केरल की लेखिका ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक ने पूछा कि क्या वह 26/11 जैसे आतंकी हमलों का सपोर्ट करती है। इस पर एश्लिन जिम्मी ने जवाब दिया कि हां, वह मुंबई में आतंकी हमलों का समर्थन करती है, क्योंकि मुंबई एक बेकार शहर है। इसके बाद युवक ने मुंबई से नफरत करने की वजह पूछी तो उसने कहा कि अगर मुंबई के लोग एक दूसरे से प्यार करते तो वे उसे शाहरुख खान और सलमान खान की हीरोइन बनने का अवसर जरूर देते, लेकिन किसी ने उसे नहीं बुलाया, इसलिए मुंबई पर आतंकी हमला सही है।
यह भी पढ़ें : Google Maps का इस्तेमाल करना पड़ा भारी, नदी में जा गिरी कार, 4 युवक थे सवार
यूजर्स ने निकली भड़ास
वीडियो में युवक के साथ एश्लिन जिम्मी अंग्रेजी में बातचीत करते हुए दिखाई दे रही है। अब सोशल मीडिया पर जिम्मी के बयान की आलोचना हो रही है। यूजर्स ने कमेंट पर महिला के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। एक यूजर ने लिखा- केरल की लेखिका एश्लिन जिम्मी से मिलिए, जो भारत में आतंकवादी हमलों का समर्थन करती है। उसने इस वीडियो को जांच एजेंसी को टैग कर उस महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।