बलात्कार न करें हमारे पास आएं, एशिया के सबसे बड़े वेश्यालय की वेश्याओं ने कोलकाता रेप केस पर उठाए सवाल
Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता डाॅक्टर रेप और मर्डर मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। इस बीच इस मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। इससे पहले सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल काॅलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई ने पूछताछ की। यह पूछताछ करीब 12 घंटे तक चली। इस मामले में कोलकाता की सोनागाछी क्षेत्र की वैश्याओं का बयान भी सामने आया है।
सोनागाछी की वैश्याओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना दोबारा न हो। यह बहुत ही दुखद घटना है। इस घटना से सभी को बहुत तकलीफ पहुंची हैं। हम लोग सेक्स वर्कर को लेकर काम कर रहे हैं। यहां पर हम लोग सेक्स वर्कर के तौर पर काम कर रहे हैं। वे लोग यहां क्यों नहीं आते। वे लोग यहां आएं। इस प्रकार बलात्कार की घटनाओं को अंजाम नहीं दें। पुरुषों को इस प्रकार के गलत काम नहीं करने चाहिए। अगर उनमें इस प्रकार के काम की इच्छा हो तो उन्हें यहां आना चाहिए।
कोलकाता मेडिकल काॅलेज की घटना दुखद
वहीं एक अन्य सेक्स वर्कर ने कहा कि यहां पर कई लड़की लोग है। वहां आप इस तरह का काम क्यों कर रहे हैं? हमें इस घटना से बहुत दुख पहुंचा हैं। कोलकाता मेडिकल काॅलेज की घटना वास्तव में दुखद है। लड़की लोगों को बहुत दबाया जाता है। पहले भी होता था और अभी भी ऐसा ही हो रहा है। हम लोग डर के कारण 21वीं सदी में भी पीछे चले गए हैं। कोलकाता सबसे सुरक्षित इलाकों में माना जाता है लेकिन ये जो घटना हुई है उसके बाद ऐसा नहीं लगता है कि ये सबसे सेफ है।
ये भी पढ़ेंः सेक्स रैकेट या…महिला डॉक्टर से पहले आरजी कर अस्पताल में हो चुके ये दो बड़े कांड, अब तक अनसुलझी है पहेली
9 अगस्त की सुबह मिला ट्रेनी डाॅक्टर का शव
बता दें कि कोलकाता आरजी कर मेडिकल काॅलेज में 9 अगस्त की सुबह ट्रेनी डाॅक्टर का शव मिला। वह नाइट ड्यूटी पर थीं। डाॅक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई थी। पुलिस ने बताया कि रेप मर्डर की घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी संजय अपनी बैरक में जाकर सो गया, जहां वह पहले रहता था। इसके बाद 13 अगस्त को कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।
ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: माता-पिता को क्यों कराया था 3 घंटे इंतजार? CBI ने पूर्व प्रिंसिपल से फिर की पूछताछ