whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुंबई से गोवा केवल 6 घंटे में! एक्सप्रेसवे का 95% काम पूरा, जानिए कब से कर सकेंगे सफर?

Konkan Expressway: देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें से एक कोंकण एक्सप्रेसवे भी है। इस एक्सप्रेसवे का लगभग 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
11:44 AM Feb 05, 2025 IST | Shabnaz
मुंबई से गोवा केवल 6 घंटे में  एक्सप्रेसवे का 95  काम पूरा  जानिए कब से कर सकेंगे सफर
Photo Credit- Meta AI

Konkan Expressway: कोंकण एक्सप्रेसवे का काम तेजी से किया जा रहा है। जो इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है। क्योंकि इसका करीब 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इसके शुरू होने से मुंबई और गोवा के बीच यात्रा के समय को घटाकर केवल 6 घंटे रह जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 498 किलोमीटर है। जिससे सफर का समय कम होने के साथ प्रर्यटन को भी बढ़ावा मिलने वाला है।

Advertisement

कोंकण एक्सप्रेसवे के बारे में

कोंकण एक्सप्रेसवे जोकि 498 किलोमीटर लंबा है। इसमें 41 सुरंगें और 21 पुल बनाए जा रहे हैं। कोंकण एक्सप्रेसवे से गोवा और मुंबई के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से घटकर सिर्फ 6 घंटे रह जाएगा। यह एक्सप्रेसवे तीन प्रमुख जिलों के कई गांवों से होकर निकाला जा रहा है। जिसमें रायगढ़ , रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग शामिल हैं। इसका अभी 95% तक काम पूरा हो चुका है।

ये भी पढ़ें: Delhi-Dehradun Expressway कब होगा शुरू? 2.5 घंटे में पूरा होगा सफर

Advertisement

किन गांव होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे?

कोंकण एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र और गोवा के कई शहरों से होकर गुजरेगा। जिसमें महाराष्ट्र में मानगांव, पनवेल, पेन, नागोथाने, कोलाड, इंदापुर, महाड, पोलादपुर, खेड़, चिपलून, सावरदा, सांगेश्वर प्रमुख शहर और कस्बों का नाम शामिल है। वहीं, गोवा में मापुसा, पेरनेम, मडगांव, पंजिम कंकोलिम और कैनाकोना का नाम शामिल है। आपको बता दें कि एक्सप्रेसवे का निर्माण 2011 में शुरू हुआ था, जिसे जून 2025 तक शुरू करने की संभावना जताई जा रही है।

Advertisement

अलग तरीके से किया गया डिजाइन

कोंकण एक्सप्रेसवे को जहां पर बनाया जा रहा है, वहां पर पहाड़िया, नदियां और घने जंगल हैं। कोंकण क्षेत्र के कठिन भूभाग को ध्यान में रखकर ही इसे डिजाइन किया गया है। यहां पर सुरंगों, एलिवेटेड रोड सेक्शन और पुलों के जरिए यात्रा कर सकेंगे। यह एक्सप्रेसवे पर्यटन को बढ़ावा देगा साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Delhi-Dehradun Expressway की ताजा तस्वीरें, जानें इस पर कब तक शुरू होगा सफर?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो