whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला घूमने का है प्लान? तो ये है IRCTC का सस्ता टूर पैकेज; रहना-खाना भी शामिल

Kumbh Mela 2025 IRCTC Tour Package: महाकुंभ जाने का सोच रहे हैं तो भारतीय रेलवे के खास टूर पैकेज को अपना सकते हैं। कम कीमत में रहने, खाने और आने-जाने की सुविधा शामिल है। आइए IRCTC का महाकुंभ पैकेज जानते हैं।
06:14 PM Dec 09, 2024 IST | Simran Singh
kumbh mela 2025  महाकुंभ मेला घूमने का है प्लान  तो ये है irctc का सस्ता टूर पैकेज  रहना खाना भी शामिल
महाकुंभ मेला IRCTC का सस्ता टूर पैकेज

Kumbh Mela 2025 IRCTC Tour Package: हिन्दू धर्म में कुंभ मेले का खास महत्व है। हर 12 साल के अंतराल पर कुंभ मेला लगता है। इस बार 13 जनवरी 2025 को महाकुंभ उत्तर प्रदेश के शहर प्रयागराज में लगेगा। करीब 50 दिनों तक महाकुंभ लगेगा, जो बड़ा खास रहने वाला है। हर साल की तुलना में इस बार अधिक संख्या में श्रद्धालु आएंगे। प्रयागराज में साल 2012 के बाद अब महाकुंभ लगने जा रहा है। शहर में जोर-शोर के साथ तैयारियां चल रही हैं और अगर आपकी भी तैयारी 12 साल बाद लगने वाले महाकुंभ में जाने की है तो इसके लिए भारतीय रेलवे की ओर से भी खास सुविधा प्रदान की जा रही है।

Advertisement

भारतीय रेलवे की ओर से 3000 स्पेशल ट्रेनों के अलावा 13000 से ज्यादा रेलगाड़ियों को चलाया जाएगा। स्पेशल ट्रेनों के अलावा लोगों को मेला स्‍थल पर भी सुविधा मिल सकेगी। जनरल टिकट के अलावा यात्री चाहें तो IRCTC के पैकेज को भी खरीद सकते हैं। आईआरटीसी की टेंट सिटी के तहत महाकुंभ पैकेज ऑफर किया जा रहा है, आइए इसके टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

शानदार जगह पर रहने का इंतजाम

महाकुंभ मेला में 5 स्टार होटल नहीं टेंट देखने को मिलते हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में भी लग्जरी टेंट शामिल होगा। अलग-अलग कीमत और बेड के साथ पैकेज की कीमत भी अलग-अलग है। रहने और खाने की सुविधा सभी कीमत के पैकेज में शामिल है।

Advertisement

महाकुंभ पैकेज की कीमत

IRCTC के महाकुंभ पैकेज में रहने के साथ ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा दी जाएगी। 10 जनवरी 2025 से यात्रा शुरू होगी। पैकेज की कीमत की बात करें तो सिंगल, डबल और एक्स्ट्रा बेड के अलावा लग्जरी सर्विस के साथ महाकुंभ पैकेज की कीमत भी अलग अलग है। सिंगल बेड के साथ डीलक्स के लिए 11,500 रुपये है। प्रीमियम के लिए 16,252 रुपये है। अगर शाही स्नान वाले दिन जाना है तो इसके लिए पैकेज की कीमत अधिक है। सिंगल बेड के लिए इस दिन डीलक्स पैकेज की कीमत 17,350 रुपये और प्रीमियम के लिए 22,985 रुपये है।

Advertisement

डबल बेड के लिए भी शाही स्नान वाले दिन और अन्य दिनों के लिए पैकेज की कीमत अलग अलग है। डीलक्स के लिए 13,990 रुपये और प्रीमियम की कीमत 19990 रुपये है। जबकि शाही स्नान वाले दिन के लिए कीमत 22,490 और 32490 रुपये है। एक्स्ट्रा बेड के लिए सबसे कम कीमत 5,200 और 7,300 रुपये है। शाही स्नान के दिन डिलक्स की कीमत 8,250 रुपये और प्रीमियम की कीमत 11,750 रुपये है। इस लिंक के माध्यम से आप पैकेज (IRCTC Mahakumbh Package) के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Garbage Cafe: भारत का पहला रेस्टोरेंट… प्लास्टिक कूड़ा लाने पर देता है मुफ्त में पेट भर खाना!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो