होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

6 FIR, 4 राज्यों में वांटेड, गैंगस्टर पति...मनीषा चौधरी कौन और कैसे बनी बंबीहा गैंग की लेडी डॉन?

Lady Don Manisha Chaudhary: लेडी डॉन अनु के बाद एक और लेडी डॉन मनीषा चौधरी पुलिस के हाथ लगी है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग को टक्कर देने वाले बंबीहा गैंग की ऑपरेटर है। उसका पति कौशल चौधरी जेल में है, जिसके कहे अनुसार वह गैंग को चलाकर आतंक का एक नाम बन चुकी है।
10:44 AM Nov 13, 2024 IST | Khushbu Goyal
हरियाणा STF में मुखबिर की सूचना पर मनीषा चौधरी को दबोचा।
Advertisement

Lady Don Manisha Chaudhary Crime History (विमल कौशिक): गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब और हरियाणा में कई वर्षों से अपना वर्चस्व कायम रखे हुए है, लेकिन आजकल बंबीहा गैंग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है और उस गैंग की लेडी किलर के नाम से मशहूर मनीषा चौधरी खौफ बनी हुई है। मनीषा चौधरी को हरियाणा STF ने मानेसर से पकड़ा है। देवेंद्र बंबीहा तो याद हो होगा, जिसके नाम से बंबीहा गैंग ऑपरेट होता है। उसके गैंगवार में मरने के बाद हरियाणा के बदमाश कौशल चौधरी ने गैंग को कैप्चर कर लिया। साल 2021 में कौशल चौधरी गिरफ्तार हुआ तो जिम्मेदारी उसकी पत्नी मनीषा चौधरी ने संभाल ली, जो हरियाणा में लेडी डॉन और रैनसम क्वीन के नाम से मशहूर है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Dehradun Accident: छोटी-सी चूक से 6 जिंदगियां खत्म, एक की चलती मिलीं सांसें

ऐप के जरिए गुर्गों से कॉन्टैक्ट करती मनीषा

मनीषा पति कौशल चौधरी की तरह किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचाने तक कदम पीछे नहीं हटाती। यही वजह थी कि कौशल चौधरी के जेल की सलाखों के पीछे रहने के बावजूद बंबीहा गैंग एक्टिव है और बिश्नोई गैंग के लिए खतरा बना हुआ है। मनीषा ने बाकायदा अपनी गैंग के गुर्गों को निर्देश देने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जिसे ट्रैक कर पाना पुलिस के लिए भी आसान नहीं है। मनीषा जेल में बंद कौशल चौधरी के इशारे पर ही अपने गैंग के बदमाशों तक पहले मोबाइल पहुंचाती है। उस मोबाइल में यह ऐप इंस्टॉल रहता है, जिसके जरिये चैट करके वह निर्देश देती है। गुर्गों को उनके टास्क बांटती है। किसको धमकाना है? किस पर गोली चलानी है? किससे पैसे वसूलने हैं? सब कुछ ऐप के जरिए ही बताया जाता है।

यह भी पढ़ें:BJP नेता और बेटे की पिटाई का वीडियो वायरल, श्रावस्ती में पुलिसकर्मी ने जानें क्यों पीटा सरेआम?

Advertisement

मनीषा के खिलाफ 4 राज्यों में कई केस दर्ज

सूत्रों के मुताबिक, मनीषा को सारे निर्देश गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद उसका पति कौशल चौधरी ही देता आया है। विदेश में छिपे कौशल के भाई सौरभ, दोस्त अमित डागर और नीरज का सपोर्ट भी बंबीहा गैंग को मिलता है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग को टक्कर देने के लिए बंबीहा गैंग ने देश से विदेश तक गैंगस्टर्स ने हाथ मिला लिया है। मनीषा भी जेल में बंद रह चुकी है। मनीषा को लेडी डॉन यू हीं नहीं कहा जाता है। उसके खिलाफ पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में रंगदारी और हत्या के प्रयास के करीब 6 केस दर्ज हैं। इन राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश काफी समय से थी। बंबीहा गैंग में शामिल लड़कों पर 7 अक्टूबर को पंजाब के कपूरथला में गोलियां चलाने और 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप भी लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें:Baba Siddique के कातिल का कबूलनामा, बताया क्यों किया NCP के सीनियर लीडर का मर्डर?

2 करोड़ की फिरौती मांगने के केस में गिरफ्तार

दिल्ली में इसी गैंग ने 5 करोड़ की फिरौती मांगी है। अब मनीषा को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही, क्योंकि उसने एक होटल मालिक से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी और इस मामले में पुलिस उसके पीछे हाथ धोकर पड़ी थी। मनीषा 6 दिन के रिमांड पर है और इस दौरान गुरुग्राम पुलिस मनीषा से बंबीहा गैंग के राज उगलवाएगी। गुरुग्राम पुलिस ने मनीषा पर 20 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से उसके निशाने पर पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के नामी कारोबारी थे। कौशल चौधरी गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा गांव का रहने वाला है और मनीषा गडौली गांव की रहने वाली है। वह कौशल चौधरी की दूसरी पत्नी है। कौश के खिलाफ 30 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कैसे हुई 6 लोगों की मौत? पढ़ें फर्रुखाबाद में हुए हादसे की इनसाइड स्टोरी

Open in App
Advertisement
Tags :
Lady Don Manisha Chaudhary
Advertisement
Advertisement