रक्षाबंधन पर बहन को बनाइये लखपति दीदी, सरकार दे रही 5 लाख रुपये!
Lakhpati Didi Yojana: केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए कई योजनाएं चलाती आई है। जिसमें स्टूडेंट्स, किसान, बूढ़े, जवान, महिलाएं सभी के लिए कुछ ना कुछ योजनाएं हैं। देश में रक्षाबंधन आने वाला है, इस दिन को बहन भाई का दिन कहा जाता है। इस मौके पर आज हम बहनों से जुड़ी एक योजना आपके लिए लेकर आए हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार ने लखपति दीदी योजना शुरू की थी, जिसमें बहनों को सरकार सशक्त बनाने के लिए कुछ रकम दे रही है।
क्या है लखपति दीदी योजना?
लखपति दीदी योजना का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, जिसमें 10 करोड़ महिलाओं को सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत महिलाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाएगा, जिसमें वो ट्रेनिंग लेंगी। आपको बता दें कि ये योजना स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं के लिए हैं, जिसमें बैंक वाली दीदी, आंगनबाड़ी दीदी, दवाई वाली दीदी शामिल हैं। इनकी इनकम बढ़ाने के लिए स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाएगा।
बिना ब्याज के 5 लाख का लोन
स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम में महिलाओं को ट्रेनिंग देने के बाद उनको खुद के बिजनेस करने के लिए 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की रकम दी जाएगी। 1 से 5 लाख तक का ये लोन होगा जोकि बिना ब्याज के दिया जाएगा। इसका लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें सरकार ने रखी हैं, जिनपर खरी उतरने वाली महिला को ही इसका लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें... Ladli Behna Yojana Update: खुशखबरी! लाडली बहनों के बैंक खाते में आए 14वीं किस्त के पैसे; आप भी ऐसे करें चेक
क्या हैं शर्तें?
लखपति दीदी योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें हैं, जिसमें पहली शर्त ये है कि आपके परिवार से कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा है तो इसके लिए आप एलिजिबल नहीं हैं। दूसरी शर्त ये है कि सिर्फ वही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जिनका परिवार सालाना 3 लाख रुपये से कम कमाता हो। इससे ज्यादा कमाने वाले परिवार को इस योजना के बाहर रखा जाएगा।
आपके पास हो बिजनेस प्लान
लखपति दीदी योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं के पास अपना एक बिजनेस प्लान होना चाहिए। इस प्लान को सबसे पहले स्वयं सहायता ग्रुप सरकार को भेजेगा। सरकारी अधिकारी सबसे पहले इस एप्लीकेशन को देखेंगे कि इस प्लान के लिए पैसा दिया जाए कि नहीं। अगर एप्लीकेशन एक्सेप्ट होती है तो इसके बाद ही आपको 5 लाख रुपये तक का लोन पास होगा।