जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई पर होता है 40 लाख का खर्च... भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Lawrence Bishnoi Jail Expenses: देश का कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पिछले कई सालों से जेल में बंद है। लॉरेंस बिश्नोई जेल से ही पूरी गैंग को ऑपरेट करता है। कई बार लोगों को यह सुनकर ताज्जुब होता है कि जेल की कालकोठरी में बंद शख्स इतने हाईप्रोफाइल क्राइम कैसे कर सकता है? बेशक यह सब आसान नहीं होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि लॉरेंस बिश्नोई पर उसका परिवार हर साल 35-40 लाख रुपये खर्च करता है। जी हां, यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद लॉरेंस बिश्नोई के कजन रमेश बिश्नोई ने किया है।
अमीर परिवार से है लॉरेंस
लॉरेंस बिश्नोई के 50 वर्षीय कजन रमेश बिश्नोई ने कहा कि परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि पंजाब विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद लॉरेंस क्रिमिनल बन जाएगा। हम हमेशा से अमीर रहे हैं। लॉरेंस के पिता हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे और उनके पास गांव में 110 एकड़ जमीन भी थी। लॉरेंस हमेशा महंगे कपड़े और जूते पहनता था। अभी भी, जब वो जेल में बंद है तो परिवार हर साल उस पर 35-40 लाख रुपये खर्च करता है।
यह भी पढ़ें- जब महाराष्ट्र में थे शूटर तो यूपी से क्यों किए गए हायर? बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया खुलासा
Baba Siddique, Salman Khan, Lawrence Bishnoi
लॉरेंस बिश्नोई का परिवार
लॉरेंस बिश्नोई के 50 वर्षीय कजन रमेश बिश्नोई ने कहा कि परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि पंजाब विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद लॉरेंस क्रिमिनल बन जाएगा। हम हमेशा से अमीर रहे हैं। लॉरेंस के पिता हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे और उनके पास गांव में 110 एकड़ जमीन भी थी। लॉरेंस हमेशा महंगे कपड़े और जूते पहनता था। अभी भी, जब वो जेल में बंद है तो परिवार हर साल उस पर 35-40 लाख रुपये खर्च करता है।
बाबा सिद्दीकी का करवाया मर्डर
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम बालकर्ण बरार है। पंजाब के फिरोजपुर में जन्मे बिश्नोई ने स्कूली दिनों में ही अपना नाम बदलकर लॉरेंस रख लिया था। हाल के दिनों में लॉरेंस बिश्नोई का नाम बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में सामने आ रहा है। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी बिश्नोई गैंग कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है।
यह भी पढ़ें- जीशान सिद्दीकी भी था हत्यारों के निशाने पर, NCP नेता के शूटर्स के मोबाइल में थी सांसद की तस्वीर