लाल चौक से नेशनल क्रॉन्फ्रेस के शेख अहसान अहमद 11343 मतों से जीते
Lal Chowk Vidhansabha Seat Result Live Updates: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे जानने को हर कोई बेताब है। काउंटिंग की शुरुआत में BJP ने अपनी बढ़त बनाई है। इसी बीच सबकी नजरें जम्मू कश्मीर की हॉट सीट लाल चौक पर भी टिकी हैं। लाल चौक को श्रीनगर का दिल कहा जाता है। किसी जमाने में आतंकवाद का अड्डा कहा जाने वाला लाल चौक अब सियासी गलियारों में ज्यादातर लोगों की पहली पसंद बन चुका है। फिलहाल लाल चौक पर NC के शेख अहसान 11 हजार से चुनाव जीत गए हैं।
लाल चौक जीतने की होड़
लाल चौक विधानसभा सीट पर सभी पार्टियों ने अपने बेस्ट उम्मीदवार उतारे हैं। उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लाल चौक से एहसान परदेसी को टिकट दिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इंजीनियर एजाज हुसैन को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने जुहैब युसुफ मीर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
दूसरे चरण में हुए थे मतदान
बता दें कि लाल चौक विधानसभा सीट श्रीनगर शहर का अहम हिस्सा है। परिसीमन आयोग के गठन के बाद 2022 में लाल चौक विधानसभा सीट अस्तित्व में आई। कई निर्दलीय प्रत्याशी भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां दूसरे चरण के दौरान 25 सितंबर को मतदान हुए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि कश्मीर का दिल कहा जाने वाला लाल चौक किसके हिस्से में आता है।