छात्रावास के खाने में छिपकली, बिगड़ी 35 छात्राओं की तबीयत, शिक्षा मंत्रालय के संज्ञान पर कड़ा एक्शन
Education Ministry on Lizard found in Upama: मंगलवार को तेलंगाना के मॉडल स्कूल में छात्राओं को उपमा परोसा गया था। उपमा में छिपकली मिलने पर हर तरफ हड़कंप मच गया था। ये खाना खाने से 35 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई है। ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तेलंगाना सरकार से एक्शन लेने की बात कही है।
तेलंगाना सरकार ने लिया एक्शन
शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि तेलंगाना के मॉडल स्कूल में छात्राओं को जो उपमा परोसा गया था, उसमें छिपकली निकलने की खबर सामने आ रही है। राज्य सरकार का कहना है कि ये घटना मॉडल स्कूल के छात्रावास में हुई है। ये प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत नहीं आता है। छात्रावास में नाश्ते की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। वहीं राज्य सरकार ने मामले पर कड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।
पीएम पोषण अभियान पर दिया जवाब
शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि पीएम पोषण अभियान के तहत राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील मुहैया कराई जाती है। ऐसे में सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि खाने की गुणवत्ता का खास ख्याल रखा जाए और खाना अच्छे से पकने के बाद ही स्कूलों में परोसा जाए।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मंगलवार की सुबह तेलंगाना के मॉडल छात्रावास में सभी को उपमा परोसा गया था। इस उपमा में छिपकली निकली तो ना सिर्फ कॉलेज बल्कि पूरे राज्य में हंगामा मच गया। उपमा खाने के बाद 35 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी और सभी छात्राएं उल्टी, मितली जैसी समस्याओं का शिकार होने लगीं। इस घटना के बाद कई लोगों ने प्रधानमंत्री पोषण अभियान पर उंगलियां उठानी शुरू कर दी। हालांकि अब शिक्षा मंत्रालाय ने साफ कर दिया है कि पीएम पोषण अभियान सिर्फ स्कूल में मिलने वाले मिड डे मील तक सीमित है। छात्रावास में मिड डे मील का खाना नहीं दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- Video : चोरी करने कपड़े की दुकान में घुसे चोर, उल्टा पड़ गया दांव; दुकानदार की होशियारी से बुरे फंसे