क्रिकेट के बाद सियासी पिच पर यूसुफ पठान का जलवा, कांग्रेस के 5 बार के विनर को दी मात
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ रहे हैं। अभी तक के रुझानों के हिसाब से एक बार फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बना सकती है। हालांकि इंडिया गठबंधन ने भी इस चुनाव में कमाल कर दिखाया है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को अभी तक के रुझानों के हिसाब से 230 से अधिक सीटें मिलने वाली है। कांग्रेस भी इस चुनाव में सेंचुरी लगाते दिख रही है। इस चुनाव में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और टीएमसी नेता यूसुफ पठान ने कमाल कर दिखाया है। यूसुफ ने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के ऐसे दिग्गज को मात दे दी है, जो इस सीट पर लगातार 5 बार से जीतते आ रहे थे।
ये भी पढ़ें:- वाराणसी में कैसे फीका पड़ गया मोदी का मैजिक? जीते तो जरूर पर इतने लाख वोटों का नुकसान
70 हजार वोटों से यूसुफ की जीत
टीएमसी नेता को बहरामपुर सीट पर 70 हजार से अधिक वोटों से जीत मिली है। यूसुफ ने एकतरफा मात कांग्रेस चीफ अधीर रंजन चौधरी को दी है। यह सीट शुरुआत से ही काफी सुर्खियों में थी। पहले से ही माना जा रहा था कि इस सीट पर कांटे की टक्कर होने वाली है। इस लोकसभा सीट पर एक ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी थे, तो दूसरी ओर टीएमसी नेता यूसुफ पठान थे। आखिरकार यूसुफ ने इस सीट पर 70 हजार से अधिक वोटों से अपना कब्जा जमा लिया है। इससे कांग्रेस को करारा झटका लगा है।
ये भी पढ़ें:- हार कर भी जीत गई INDIA! यहां समझें लोकसभा चुनाव के नतीजों के मायने
30 सीटों पर हो सकता है टीएमसी का कब्जा
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कमाल कर दिया है। पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से टीएमसी 30 सीटों पर जीत दर्ज करते दिख रही है। इसके अलावा इस बार बीजेपी सिर्फ 11 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है, जबकि एक सीट कांग्रेस पार्टी के नाम दर्ज हो सकता है।