Lok Sabha Election 2024: देश का PM चुनने के लिए आप कब डालेंगे वोट? चुनाव आयोग आज करेगा तारीखों का ऐलान
Lok Sabha Election 2024 Dates Announcement: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने के समय तय हो गया है। जी हां, आज भारतीय चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करेगा। दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देश में चुनाव आचार संहिता (Code of Conduct) लग जाएगी।
2019 की तरह लोकसभा चुनाव 2024 भी 7 चरणों में कराए जाने की प्लानिंग है। पिछले करीब 2 महीने से चुनाव आयोग के अधिकारी टीमें बनाकर राज्यों के दौरे करके चुनावी तैयारियों का जायजा ले रहे थे। टीमों की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद ही चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की तारीखों का ऐलान करने का दिन-तारीख फाइनल की है।
राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी आदि सभी राजनीतिक दल कई महीनों से चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की 2 सूचियां जारी कर चुकी हैं।
आम आदमी पार्टी ने पंजाब की सभी 13 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। कांग्रेस इस बार INDI अलायंस के तहत चुनावी रण में उतरेगी। पार्टी देश के सभी राज्यों में राजनीतिक दलों के साथ सीट शेयरिंग कर चुकी है।
2019 में यह था लोकसभा चुनाव का शेड्यूल
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुए थे। 10 मार्च को तारीखों की घोषणा हुई थी और 11 अप्रैल 2019 से 19 मई 2019 के बीच मतदान कराया गया था। पहले चरण की वोटिंग 91 सीटों के लिए 11 अप्रैल 2019 को हुई थी। दूसरे चरण की वोटिंग 97 सीओं के लिए 18 अप्रैल 2019 को हुई थी। तीसरे की वोटिंग 115 सीटों के लिए 23 अप्रैल 2019 को हुई थी।
चौथे चरण के मतदान 71 सीटों के लिए 29 अप्रैल को हुए थे। 5वें चरण के मतदान 51 सीटों के लिए 6 मई को कराए गए थे। छठे चरण की वोटिंग 59 सीटों के लिए 12 मई कोई हुई थी। 7वें चरण के मतदान 59 सीटों के लिए 19 मई को हुए थे। इसके बाद 23 मई को मतगणना हुई थी। भाजपा के नेतृत्व वाले NDA ने 353 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था।