इस बार कितने युवा, महिलाएं और बुजुर्ग देंगे वोट? जानें चुनाव आयोग के सभी आंकड़े
Lok Sabha Election 2024: भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होने जा रहा है। इस बार मतदाताओं का उत्साह चरम पर होगा। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार कुल 96.8 करोड़ वोटर होंगे। इनमें 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला वोटर शामिल हैं। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने अन्य आंकड़े भी जारी किए हैं।
युवा मतदाताओं की संख्या 19.74 करोड़
खास बात यह है कि इस बार युवा मतदाताओं की अच्छी खासी तादाद है। इस बार 19.74 करोड़ युवा मतदाता होंगे। इनकी उम्र 20 से 29 साल के बीच है। वहीं पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या भी अच्छी खासी है। युवा मतदाता इस बार 1.8 करोड़ हैं। खास बात यह है कि इस बार बुजुर्गाें का भी खासा उत्साह देखने को मिलेगा। बुजुर्ग मतदाताओं में 85 साल के 82 लाख वोटर हैं। जबकि 100 साल से ऊपर वाले मतदाता 2.18 लाख होंगे। वहीं 48 हजार ट्रांसजेंडर वोट देंगे। दिल्ली में इस बार महिला मतदाताओं की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। पिछले 5 साल के दौरान महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 4 लाख तक बढ़ गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा- "हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। इस बार 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी मौजूद रहेंगे। चुनाव आयुक्त ने कहा- चुनाव के लिए 55 लाख ईवीएम और 4 लाख वाहन लगाए गए हैं।" उन्होंने आगे कहा- ''12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है।''
ये भी पढ़ें: इस बार कितने युवा, महिलाएं और बुजुर्ग देंगे वोट? जानें चुनाव आयोग के सभी आंकड़े
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कुल 7 चरणों में होगा चुनाव, पहले में सबसे ज्यादा सीटों पर होगी वोटिंग; जानें हर डिटेल
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Date: दिल्ली, हरियाणा-पंजाब में एक चरण में होगा मतदान, देखें इलेक्शन डेट की पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में आपकी सीट पर कब होगी वोटिंंग? यहां देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: Jharkhand Lok Sabha Election Date: झारखंड में कब डाले जाएंगे वोट, देखें डेट List
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में कब-कितने चरणों में होंगे चुनाव? यहां देखें सारी डिटेल्स
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: UP में 7 चरणों में होगा चुनाव, किस सीट पर कब चुनाव देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: Gujarat Lok Sabha Election Date: गुजरात में कब पड़ेंगे वोट, EC कर रहा चुनाव की तारीख का ऐलान
ये भी पढ़ें: Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार से होगी चुनावों की शुरुआत, Bihar में किस सीट में पर कब चुनाव, देखें लिस्ट