सुप्रिया सुले का फोन-व्हाट्सऐप हैक, X पर पोस्ट में लिखा- मुझे कॉल या मैसेज न करें
Supriya Sule Phone Whatsapp Hacked: लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले का फोन और व्हाट्सएप हैक हो गया है। उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट करके अपने परिजनों, रिश्तेदारों, दोस्तों और पार्टी नेताओं को अलर्ट किया और उन्हें संदेश किया कि वे उन्हें कॉल या मैसेज न करें।
वहीं मामले की जानकारी साइबर सेल को दे दी गई है। पुलिस को भी शिकायत दी गई है। पुलिस और साइबर सेल ने उनका फोन लेकर उसे रिकवर करने की कोशिश शुरू कर दी है। फोन-व्हाट्सऐप हैक करने वाले का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मामले की FIR दर्ज कर ली है।
रविवार सुबह घटनाक्रम का पता चला
बता दें कि सुप्रिया सुले महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वे NCP नेता शरद पवार की बेटी हैं। रविवार सुबह उनका फोन अचानक अपने आप काम करने लगा। जांच कराने पर पता चला कि उनका फोन और व्हाट्सऐप हैक कर लिया गया है। व्हाट्सऐप से कुछ मैसेज भी किए गए हैं। उन्होंने उसी वक्त अपना फोन बंद करके नंबर सिम निकाल दिया।
उन्होंने तत्काल अपने X अकाउंट पर पोस्ट लिखी। फोन करके खास लोगों को अलर्ट किया। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे उन्हें फोन या मैसेज न करें। उन्होंने सहायता के लिए पुलिस से संपर्क किया है। जल्दी ही दूसरा फोन अरेंज करके वे संपर्क करेंगी। उन्होंने यह संदेश भी दिया है कि अगर उनके नंबर से कोई फोन या मैसेज करे तो तुरंत उनकी जानकारी में लाएं।
यह भी पढ़ें:दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, 24 घंटे डायवर्ट रहेंगी 15 सड़कें, ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़कर घर से निकलें
कौन हैं सुप्रिया सुले?
सुप्रिया सुले दिग्गज नेता शरद पवान की बेटी और अजीत पवार की बहन हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में बारामती लोकसभा सीट से अपनी भाभी सुनेत्रा पवार को हराया है। इस सीट से शरद पवार 6 बार सांसद रह चुके हैं। अब 54 साल सुप्रिया पिता की विरासत को इस सीट से ही आगे बढ़ा रही हैं। सुप्रिया साल 2009 से बारामती से सांसद हैं। उन्होंने 2014 और 2019 में इस सीट से लोकसभा चुनाव जीता था। 2009, 2014, 2019 के बाद सुप्रिया 2024 में चौथी बार बारामती से सांसद बनी हैं।
यह भी पढ़ें:माधबी बुच और धवल बुच कौन? जिन पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोप