गैस सिलेंडर आज से सस्ता हुआ, जानें दामों में कितने रुपये की हुई कटौती?
LPG Commercial Cylinder Price: अप्रैल के पहले दिन गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को राहत मिली है। आज से गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच लोगों को लिए यह बड़ी खुशखबरी है। आज से सिलेंडर के दाम 32 रुपये गिर गए हैं, लेकिन यह कटौती कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में हुई है।
IOC से मिले अपडेट के मुताबिक, 19 किलो का सिलेंडर आज से दिल्ली में 1764.50 रुपये का, कोलकाता में 1879 रुपये का, मुंबई में 1717.50 रुपये का और चेन्नई में 1930 रुपये का मिलेगा। बात दें कि पिछली बार एक मार्च 2024 को सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। उस समय कमर्शियल गैस सिलेंडर करीब 25 रुपये महंगा हो गया था।
LPG Commercial Cylinder Price
देश के अन्य शहरों में क्या हैं सिलेंडर के रेट?
देश में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ाए और घटाए जा रहे हैं। देश के अन्य शहरों में भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं। जैसे आगरा में सिलेंडर 1811.5 रुपये में मिलेगा। लखनऊ में इसका रेट अब 1877.5 रुपये होगा। राजस्थान के जयपुर में 19 किलो का सिलेंडर अब 1786.50 रुपये में मिलेगा। गुरुग्राम में कॉमर्शियल सिलेंडर 1770 रुपये का हो गया है। लुधियाना में 19 किलो का सिलेंडर 1835.50 रुपये में मिलेगा। पटना में आज से कमर्शियल सिलेंडर 2039 रुपये का हो गया है।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी घटाए गए थे
बता दें कि पिछले महीने महिला दिवस के मौके पर सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया था। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए थे। 6 महीने में दूसरी बार सिलेंडर के दामों में कटौती हुई थी। पिछले साल राखी पर 200 रुपये कम किए गए थे। इसके बाद महिला दिवस पर 100 रुपये कम करने का ऐलान हुआ था। अब 14 किलो का सिलेंडर देशभर में करीब 800 रुपये में मिल रहा है।