whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भगदड़ में मरने वालों में 8 और श्रद्धालुओं की पहचान, 4 बेलागावी और 4 गोरखपुर के

Maha Kumbh Stampede 8 More Body Identify: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में मरने वाले 30 लोगों में से 8 और श्रद्धालुओं की पहचान हो गई है। इन 8 श्रद्धालुओं में से कर्नाटक के 4 बेलागावी और 4 गोरखपुर के रहने वाले थे। 
12:18 PM Jan 30, 2025 IST | Pooja Mishra
भगदड़ में मरने वालों में 8 और श्रद्धालुओं की पहचान  4 बेलागावी और 4 गोरखपुर के

Maha Kumbh Stampede 8 More Body Identify: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ मेले में अमृत स्नान से पहले मची भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई।भगदड़ में मरने वाले 30 लोगों में से 8 और श्रद्धालुओं की पहचान हो गई है। इन 8 श्रद्धालुओं में से कर्नाटक के 4 बेलागावी और 4 गोरखपुर के रहने वाले थे। ये लोग धार्मिक संगम में स्नान करने के लिए आए थे। बेलगावी के पुलिस कमिश्नर इदा मार्टिन ने खुद इन मौतों की पुष्टि की है।

Advertisement

गोरखपुर के मृतकों की पहचान

भगदड़ में जान गंवाने वाले गोरखपुर के लोगों की पहचान पन्ने निषाद (58), नगीना देवी (61), वशिष्ठ मुनि पांडे (60) और झंगहा क्षेत्र के प्रभु नाथ गुप्ता (59) के रूप में हुई है। हालांकि, गोरखपुर जिला प्रशासन ने अभी तक मौत की पुष्टि नहीं की है।

बेलगावी के मृतकों की पहचान

बेलगावी पुलिस कमिश्नर मार्टिन ने बताया कि पुलिस को इसकी आधिकारिक जानकारी स्थानीय प्रशासन और मृतकों के परिवार से मिली है। पीड़ितों की पहचान वडगावी की ज्योति हतरवाड़ (44) और उनकी बेटी मेघा (24), शेट्टी गली के अरुण कोपर्डे (61) और शिवाजी नगर की महादेवी बावनूर (48) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले 61 साल के अरुण कोपर्डे की पत्नी कंचना भी गंभीर रूप से घायल हैं। प्रयागराज के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

Advertisement

Advertisement

बहन और भतीजी की मौत

पुलिस कमिश्नर मार्टिन ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन की तरफ से बेलगावी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। मृतका ज्योति हठधर्मिता के भाई गुरुराज हुद्दार ने कहा कि मुझे सुबह फोन आया कि मेरी बहन और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। बाद में, उसी नंबर से फिर से कॉल आया और बताया गया कि उनकी मौत हो गई है।

सीएम सिद्धारमैया ने किया मुआवजे का ऐलान

बेलगावी के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद रोशन ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है, ताकि बेलगावी के बचे हुए 26 तीर्थयात्रियों का पता लगाया जा सके। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इस त्रासदी के बाद बेलगावी उत्तर के विधायक आसिफ (राजू) सैत ने तहसीलदार बसवराज के साथ मृतकों के घर का दौरा किया।

यह भी पढ़ें: एफिल टॉवर से भी ऊंचा है भारत का ब्रिज, झेल सकता है तीव्र भूकंप; खूबियां जान रह जाएंगे हैरान

वहीं, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इस हादसे को हृदयविदारक बताया। उन्होंने सोशल मीडिया के एक पोस्ट में कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ से दुखी हूं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना। घायलों के जल्दी रिकवर होने की प्रार्थना करता हूं।

कन्नड़ लोगों की सुरक्षित वापसी

उन्होंने आगे आश्वासन दिया कि राज्य सरकार कुंभ मेले में मौजूद सभी कन्नड़ लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। उन्होंने आगे कहा कि रिपोर्टों से पता चला है कि हमारे राज्य के कुछ लोग घायलों में शामिल हैं। अधिकारी उनकी सुरक्षित वापसी की सुविधा के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही सरकार उनकी भलाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके अलावा, उन्होंने कुंभ मेले में मौजूद सभी कन्नड़ लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने का आग्रह किया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो