whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahakumbh के तीसरे पवित्र स्नान से पहले रेलवे का झटका, कैंसल की 16 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Mahakumbh Special Train: महाकुंभ के लिए यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। हाल ही में रेलवे ने महाकुंभ के लिए चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
11:26 AM Jan 31, 2025 IST | Shabnaz
mahakumbh के तीसरे पवित्र स्नान से पहले रेलवे का झटका  कैंसल की 16 ट्रेनें  देखें लिस्ट

Mahakumbh Special Train: प्रयागराज में महाकुंभ मेला के लिए भारतीय रेलवे ने हजारों स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का ऐलान किया। रेलवे महाकुंभ के लिए चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी करता है। अगला पवित्र स्नान 3 फरवरी को किया जाएगा, जिसमें जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों को झटका लग सकता है। रेलवे ने महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अगर आपने भी टिकट बुक कराया था, तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लें।

Advertisement

कौन सी ट्रेनें हुईं कैंसिल?

महाकुंभ में पवित्र स्नान की तारीखों पर ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। पिछली बार स्नान से पहले संगम पर भगदड़ मच गई, जिसमें बहुत से लोगों ने अपनी जान गवां दी। इस बार तीसरा स्नान 3 फरवरी 2025 को किया जाना है। स्नान करने के लिए महाकुंभ जाने के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने ट्रेनों में टिकट बुक कराए हैं। श्रद्धालुओं को झटका देते हुए रेलवे ने 27 जनवरी से 4 फरवरी तक चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

2 फरवरी को कैंसिल ट्रेनें

ट्रेन संख्या- 12312, कालका-हावड़ा ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 15658, कामाख्या-दिल्ली ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12801, पुरी-नई दिल्ली ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12397, गया-नई दिल्ली ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12367, भागलपुर-नई दिल्ली ट्रेन कैंसिल

Advertisement

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh में संगम नोज पर भीड़ क्यों? जहां मची भगदड़ में कुचले जाने से मारे गए 30 लोग

Advertisement

3 फरवरी को कैंसिल ट्रेनें

ट्रेन संख्या- 12397, गया-नई दिल्ली ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12427, रीवा-आनंद विहार ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12367, भागलपुर-नई दिल्ली ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12506, आनंद विहार-कामाख्या ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 15484, दिल्ली-अलीपुरद्वार ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12398, नई दिल्ली-गया ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12368, नई दिल्ली-भागलपुर ट्रेन कैंसिल

4 फरवरी को कैंसिल ट्रेनें

ट्रेन संख्या- 15657, दिल्ली-कामाख्या ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12802, नई दिल्ली-पुरी ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12398, नई दिल्ली-गया ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12368, नई दिल्ली-भागलपुर ट्रेन कैंसिल

इसके अलावा ट्रेन संख्या 22549/22550 वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 27 जनवरी से 4 फरवरी तक लखनऊ तक ही किया जाएगा। वहीं, ट्रेन संख्या- 12275, 31 जनवरी, 2 और 4 फरवरी को सूबेदारगंज तक ही चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या- 12276, दिल्ली-प्रयागराज 31 जनवरी, 1 और 3 फरवरी तक सूबेदारगंज तक ही चलाई जाएगी। इन तारीखों में सफर करने वाले यात्री एक बार रेलवे की लिस्ट देख लें।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Flight Ticket हुए सस्ते, Indigo और Akasa ने 50% तक घटाए दाम

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो