बस ने 3 युवकों को कुचला, तीनों ने मौके पर दम तोड़ा, बीड में कर रहे थे पुलिस भर्ती की तैयारी
Maharashtra Beed Road Accident: महाराष्ट्र के बीड में आज 19 जनवरी दिन शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। पुलिस भर्ती की तैयारी करते हुए रनिंग कर रहे युवकों को ST बस ने टक्कर मारी और कुचलते हुए निकल गई। हादसे में घायल 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई है। 2 घायल को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।
हादसा बीड में घोड़का राजुरी के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 2 युवकों ने बस के आगे से साइड में कूदकर जान बचाई, लेकिन बाकी 3 युवक बस की चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान सुबोध (बालू) बाबासाहेब मोरे (उम्र 20), विराट बब्रुवान घोडके (19), ओम सुग्रीव घोडके (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर आकर शव कब्जे में लिए।
यह भी पढ़ें:मनु भाकर पर दुखों का पहाड़ टूटा, सड़क हादसे में नानी-मामा की मौत, जानें कहां-कैसे हुआ एक्सीडेंट?
आक्रोशित ग्रामीणों ने की बस में तोड़-फोड़
हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस बीड से परभणी जा रही थी कि उनसे सड़क पर दौड़ रहे युवकों को टक्कर मार दी। मारे गए युवक घोडका राजुरी गांव के ही निवासी थे। आरोपी बस चालक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुटे। हादसास्थल पर हालात देखकर वे भड़क गए और उन्होंने बस में तोड़फोड़ की। मृतकों के परिजनों के लिए राज्य परिवहन विभाग में नौकरी की मांग तक सरकार से कर डाली। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शवों को कब्जे में लिया और बस को जब्त करके आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।
यह भी पढ़ें:कर्ज से परेशान शख्स ने पत्नी-बेटे को मार डाला, एक वॉयस नोट से बच गई खुद की जान