whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बस ने 3 युवकों को कुचला, तीनों ने मौके पर दम तोड़ा, बीड में कर रहे थे पुलिस भर्ती की तैयारी

Road Accident in Beed: 5 युवक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे। वे सुबह-सुबह हाईवे पर रनिंग कर रहे थे कि पीछे से युवकों को बस ने टक्कर मार दी और कुचलते हुए निकल गई। 2 ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन बाकी 3 घायलों की मौके पर मौत हो गई।
10:57 AM Jan 19, 2025 IST | Khushbu Goyal
बस ने 3 युवकों को कुचला  तीनों ने मौके पर दम तोड़ा  बीड में कर रहे थे पुलिस भर्ती की तैयारी
प्रतीकात्मक तस्वीर

Maharashtra Beed Road Accident: महाराष्ट्र के बीड में आज 19 जनवरी दिन शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। पुलिस भर्ती की तैयारी करते हुए रनिंग कर रहे युवकों को ST बस ने टक्कर मारी और कुचलते हुए निकल गई। हादसे में घायल 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई है। 2 घायल को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।

Advertisement

हादसा बीड में घोड़का राजुरी के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 2 युवकों ने बस के आगे से साइड में कूदकर जान बचाई, लेकिन बाकी 3 युवक बस की चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान सुबोध (बालू) बाबासाहेब मोरे (उम्र 20), विराट बब्रुवान घोडके (19), ओम सुग्रीव घोडके (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर आकर शव कब्जे में लिए।

यह भी पढ़ें:मनु भाकर पर दुखों का पहाड़ टूटा, सड़क हादसे में नानी-मामा की मौत, जानें कहां-कैसे हुआ एक्सीडेंट?

Advertisement

आक्रोशित ग्रामीणों ने की बस में तोड़-फोड़

हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस बीड से परभणी जा रही थी कि उनसे सड़क पर दौड़ रहे युवकों को टक्कर मार दी। मारे गए युवक घोडका राजुरी गांव के ही निवासी थे। आरोपी बस चालक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुटे। हादसास्थल पर हालात देखकर वे भड़क गए और उन्होंने बस में तोड़फोड़ की। मृतकों के परिजनों के लिए राज्य परिवहन विभाग में नौकरी की मांग तक सरकार से कर डाली। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शवों को कब्जे में लिया और बस को जब्त करके आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।

यह भी पढ़ें:कर्ज से परेशान शख्स ने पत्नी-बेटे को मार डाला, एक वॉयस नोट से बच गई खुद की जान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो