महाराष्ट्र में खेला होगा या सरकार बचा पाएगी BJP? जानें NDA और MVA में कितना अंतर?
Maharashtra Assembly Elections 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी के लिए महाराष्ट्र को बचाना बड़ी चुनौती माना जा रहा है। अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन लोकसभा जैसा न हो, इसके लिए अभी से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव में NDA सिर्फ 17 सीटों पर सिमट गया है। बुधवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोर कमेटी की मीटिंग ली है। जिसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा की गई। वहीं, आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए रणनीति बनी।
लोकसभा चुनाव में NDA को 7 फीसदी वोट कम मिले
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैठक के बाद कहा कि हम नए सिरे से तैयारियों में जुटेंगे। लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या बीजेपी अपनी सरकार को बचा पाएगी। बीजेपी के लिए महाविकास अघाड़ी बड़ी चुनौती है। एनडीए का वोट शेयर लोकसभा चुनाव में 7 फीसदी से अधिक गिरा है। वहीं, महाविकास अघाड़ी का वोट शेयर 10 फीसदी से अधिक बढ़ा है। बीजेपी के सहयोगी भी अच्छा प्रदर्शन महाराष्ट्र में नहीं कर पाए हैं। जिसके कारण उनकी सीटें 23 से 9 पर आ गई हैं।
2019 के मुकाबले बीजेपी के वोट शेयर में कम नुकसान सहयोगियों से हुआ है। महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट पर 6 विधानसभा आती हैं। जिसके हिसाब से महाविकास अघाड़ी को 154 सीटों पर बढ़त मिली है। महायुति सिर्फ 123 पर आगे रही है। वहीं, राज्य में 288 सीटें हैं और जादुई आंकड़ा 145 का है। ऐसे में महाविकास अघाड़ी बहुमत को पार कर रहा है। जो महायुति के लिए सोचने का विषय है। फिलहाल NDA के पास 185 सीटें हैं। इनमें से 90 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें:Heatwave: केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, गर्मी से बचाव के लिए क्या करें और क्या नहीं?
बीजेपी के पास फिलहाल 103 विधायक हैं। वहीं, शिवसेना (शिंदे) के पास 42 और अजित पवार की एनसीपी के पास 40 एमएलए हैं। बीजेपी को सिर्फ 55 सीटों पर लीड मिली है। शिवसेना को 22 और एनसीपी को विधानसभा की 17 सीटों पर लीड मिली है। लोकसभा की प्रदेश में 48 सीटें हैं। जिसमें बीजेपी को सिर्फ 9, शिवसेना को 7 और अजित पवार गुट को एक सीट पर जीत मिली है। बाकी 31 सीटों पर महाविकास अघाड़ी ने कब्जा जमाया है।