whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नीतीश कुमार के I.N.D.I.A संयोजक न बनने पर TMC ने तोड़ी चुप्पी, ममता बनर्जी के सवाल पर दिया जवाब

Mamata Banerjee on I.N.D.I.A  Convenor and Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A का संयोजक बनने से इनकार कर दिया। वहीं, अब TMC ने बताया है कि ममता बनर्जी का इस पर क्या रुख था...
10:55 PM Jan 13, 2024 IST | News24 हिंदी
नीतीश कुमार के i n d i a संयोजक न बनने पर tmc ने तोड़ी चुप्पी  ममता बनर्जी के सवाल पर दिया जवाब
Mamata Banerjee ने Nitish Kumar पर पहले ही अपना रुख कर दिया था स्पष्ट (फोटो- एक्स)

Mamata Banerjee on I.N.D.I.A  Convenor and Nitish Kumar: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पिछले साल सितंबर में हुई भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A) गुट की बैठक में ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार को संयोजक बनाने के प्रस्ताव पर अपनी असहमति जता दी थी। यह दावा टीएमसी नेताओं ने शनिवार को किया। टीएमसी का कहना है कि ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने के प्रस्ताव पर पार्टी का रुख पहले ही साफ कर दिया था।

Advertisement

वर्चुअल मीटिंग में नहीं शामिल हुईं ममता बनर्जी

बता दें कि ममता बनर्जी सार्वजनिक व्यस्तता के चलते वर्चुअल मीटिंग में शामिल नहीं हुईं। टीएमसी नेताओं का कहना है कि उन्हें बैठक की जानकारी शुक्रवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे मिली। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष की मानें तो ममता को आखिरी समय पर निमंत्रण मिला।

Advertisement

Advertisement

बीजेपी ने टीएमसी पर साधा निशाना

हालांकि, भाजपा ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन के सहयोगियों के बीच कोई सहमति नहीं है। बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि कोई भी छेद वाली नाव का कप्तान नहीं बनना चाहता। अगर प्रधानमंत्री बनने की जरा सी भी उम्मीद की किरण होती तो ममता बनर्जी कूद पड़तीं। उन्हें खरगे बलि का बकरा नजर आया है। नीतीश कुमार भी इसे समझ गए हैं।

कुणाल घोष ने सुकांत मजूमदार के बयान पर किया पलटवार

सुकांता मजूमदार के बयान पर पलटवार करते हुए कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा टीएमसी से घबरा गई है। यह मामला गठबंधन का आंतरिक मामला है। भाजपा इस बारे में क्यों चिंतित है। पार्टी के कुछ अन्य नेता भी बैठक में शामिल नहीं हुए थे।

मल्लिकार्जुन खरगे बने गठबंधन के अध्यक्ष

गौरतलब है कि आइएनडीआइए गुट के नेताओं की शनिवार को वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में सीट बंटवारे के एजेंडे और गठबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का अध्यक्ष नामित किया गया।

नीतीश कुमार ने अस्वीकार किया संयोजक का पद

इससे पहले, नीतीश कुमार का नाम गठबंधन के संयोजक के रूप में प्रस्तावित किया गया था, लेकिन उन्होंने यह जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वे अपनी भूमिका को तभी स्वीकार करेंगे, जब सभी दल आम सहमति पर पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें:

मेरा बयान ओवैसी पर था… बाबा रामदेव को क्यों देनी पड़ी सफाई?

अयोध्या विवाद में कैसे दर्ज हुआ पहला मुकदमा, आधी रात को मूर्तियों के प्रकट होने की क्या है कहानी?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो