'OBC आरक्षण हमेशा रहेगा...' कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर बोलीं CM ममता बनर्जी
Mamata Banerjee Reaction on OBC certificate Dismissed: कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को एक आदेश पारित करते हुए 2010 के बाद जारी किए गए सभी ओबीसी प्रमाण पत्रों को रद्द कर दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया कि पश्चिम बंगाल का पिछड़ा वर्ग आयोग 1993 एक्ट के आधार पर नई सूची तैयार करेगा। हाईकोर्ट के फैसल के बाद सीएम ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना के अंदर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह फैसला हमें स्वीकार नहीं है।
उन्होंने एक रैली में कहा कि मैंने आज एक जज को आदेश पारित करते हुए सुना जो बहुत प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने ये आदेश दिया है वे अपने पास रखें। हम नहीं मानते। ये बीजेपी का आदेश हैं। उन्हेांने कहा कि प्रधानमंत्री अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के आरक्षण को छू नहीं सकते। उन्होंने बीजेपी को शरारती तत्व बताते हुए कहा कि भाजपा के लोग एजेंसियों के माध्यम से अपना काम कराते हैं। कोर्ट को इन लोगों ने आदेश दिया है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि ओबीसी आरक्षण जारी था, है और हमेशा रहेगा।
सीएम यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि जब भाजपा की वजह से 26 हजार नौकरियां गईं तो मैंने कहा था इसे नहीं मानूंगी। वैसे ही आज कह रही हूं कि ये आदेश नहीं मानूंगी। उन्होंने कहा कि ये देश का कलंकित अध्याय है। ओबीसी आरक्षण लागू कराने से पहले सर्वे कराया गया था। इस मामले में पहले भी केस दर्ज हुए हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
ममता बनर्जी ने इस फैसले को भाजपा की साजिश बताते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा खेल रही है। सीएम ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान कई साजिशें रची हैं। पहली- संदेशखाली, दूसरी सांप्रदायिक दंगे, तीसरी पीएम सिर्फ वोट के लिए ऐसा कर रहे हैं। ताकि वे पूरे 5 साल तक भ्रष्टाचार कर सके।
ये भी पढ़ेंः कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, OBC आरक्षण की सूची रद्द
ये भी पढ़ेंः ‘महाभारत में अभिमन्यु अकेला…’, बीजेपी से निष्काषित होने के बाद सामने आया Pawan Singh का पहला रिएक्शन