नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के बाद मणिपुर में फिर तनाव, चुराचांदपुर में कर्फ्यू के बीच हिंसा
Manipur Violence: मणिपुर में फिर तनाव के हालात हैं। चुराचांदपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। जिसके बाद कुकी समुदाय के दो समूहों ने पूर्व बंद का ऐलान किया था। इसको देखते हुए अब जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब तुइबोंग उपमंडल में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। कुकी जो विलेज वॉलंटियर (KZVV) और यूनाइटेड ट्राइबल वॉलंटियर (UTV) कुकी संगठनों ने बुधवार को बंद का आह्वान किया था। जिसके बाद सुबह 5 बजे से ही तुइबोंग उपमंडल में कई संस्थान बंद रहे। बंद का आह्वान कर दोनों समुदायों ने न्याय की मांग की थी।
यह भी पढ़ें:3 साल रिलेशनशिप में रही, अब हथौड़ा मारकर कर दी लिव इन पार्टनर की हत्या; दिल्ली की महिला ने बताई ये वजह
बताया जा रहा है कि तुइबोंग बाजार में 11 साल की बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था। बच्ची हेयरबैंड खरीदने गई थी। इसी दौरान एक दुकानदार ने उसके साथ दरिंदगी की। बच्ची के परिवार ने 21 अक्टूबर को इस मामले में मणिपुर पुलिस को शिकायत दी थी। चुराचंदपुर महिला पुलिस स्टेशन की प्रभारी अधिकारी ने शिकायत की पुष्टि की है। उनका कहना है कि पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। अगले ही दिन आरोपी ने खुद थाने में सरेंडर कर दिया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। महिला पुलिस एक सप्ताह के भीतर आरोप पत्र पेश कर देगी। बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने चुराचंदपुर के टिडिम रोड को तुइबोंग बाजार में बाधित किया। इस दौरान लोगों ने टायर आदि जलाकर रोष प्रकट किया।
सीएम ने इस्तीफे की अटकलों को किया खारिज
आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ की और इसे आग के हवाले कर दिया। चुराचांदपुर के एसडीपीओ प्रखर पांडे ने लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की है। वहीं, जिला मजिस्ट्रेट धरुण कुमार ने बीएनएसएस, 2023 की धारा 163 के तहत लगाए गए कर्फ्यू आदेश के अतिरिक्त नए आदेश भी जारी किए हैं। वहीं, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने बुधवार को राजधानी इंफाल में चार दिवसीय दौरे के दौरान मीडिया से बात की। सीएम ने इस्तीफे की अटकलों को खारिज कर दिया था। उनके खिलाफ 19 विधायकों के पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपने की खबरें आई थीं।
यह भी पढ़ें:बहू की हत्या के बाद किए शव के टुकड़े, बोरी में भरकर नदी में फेंका; धनबाद में ससुर क्यों बना हैवान?