'उनके भाषण समाज को बांटने वाले...' पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
Manmohan Singh Slams PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। अंतिम चरण में 1 जून को पंजाब, यूपी, हिमाचल, उड़ीसा, बंगाल, बिहार और झारखंड में आखिरी चरण की वोटिंग होनी है। पंजाब में वोटिंग से पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने खत लिखकर पंजाब के लोगों को कांग्रेस से वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकती है।
मनमोहन सिंह ने पंजाब के मतदाताओं से विकास और समावेशी प्रगति के लिए प्रेम, शांति, भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा देने वाले लोगों को वोट देने की अपील की। पूर्व पीएम ने भाजपा सरकार पर अग्निवीर योजना थोपने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सोचती है कि देशभक्ति, सेवा और शौर्य का मूल्य केवल 4 साल है। यह उनके नकली देशभक्ति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम हैं जो संवाद और पीएम पद की गरिमा को कम कर रहे हैं।
पूर्व पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समाज के किसी विशेष वर्ग को निशाना बनाने के लिए घृणित और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने द्वेषपूर्ण भावना से भरे हुए भाषण दिए। उनके भाषण समाज को बांटने वाले हैं। उन्होंने मेरे लिए भी कुछ गलत बयान दिए हैं। मैंने अपने जीवन में कभी भी समुदाय को दूसरे से अलग नहीं किया। इस पर भाजपा का काॅपीराइट है।
ये भी पढ़ेंः ‘Pawan Singh मुर्दाबाद’, काराकाट में एक्टर और भोजपुरी सिंगर Anupama Yadav के खिलाफ हुई जनता?