होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

11 ट्रेनें कैंसिल, 12 के रूट डायवर्ट; दिल्ली-मुंबई रेल रूट पर सफर करने से पहले यहां देखें लिस्ट

Mathura Rail Accident Train Cancelled or Diverted: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मालगाड़ी की 27 बोगियां पलटने की वजह से दिल्ली-मुंबई रेलवे रूट ठप हो गया है। ऐसे में रेलवे ने कई ट्रेनों को डायवर्ट करने और कई ट्रेनें कैंसिल करने का ऐलान किया है।
07:26 AM Sep 19, 2024 IST | Sakshi Pandey
Advertisement

Mathura Rail Accident Train Cancelled or Diverted: यूपी के मथुरा में बीती रात बड़ा ट्रेन हादसा देखने को मिला है। कोयले से लदी मालगाड़ी के 27 डिब्बे अचानक बेपटरी होकर पलट गए। वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन से 800 मीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ। इससे दिल्ली-मुंबई रेलवे रूट ठप हो गया है। मालगाड़ी में लदा कोयला पटरियों पर फैल गया है। बीती रात लगभग 10:30 बजे चौथी लाइन चालू की गई और शताब्दी जैसी ट्रेनों को रवाना किया गया।

Advertisement

15 ट्रेनें रोकी गईं

मालगाड़ी पलटने की वजह से कई घंटे तक दिल्ली-मुंबई रूट बाधित रहा। रेलवे ने लगभग 15 ट्रेनों को अलग-अलग जगहों पर रोक दिया था। हादसा करीब 07:54 मिनट पर हुआ। मालगाड़ी नंबर STBP झारखंड से सूरतगढ़ थर्मल प्लांट के लिए कोयला लेकर जा रही थी। मालगाड़ी में कुल 59 डिब्बे थे। सभी कोयले से भरे हुए थे। वृंदावन रोड स्टेशन से 800 मीटर की दूरी पर मालगाड़ी के 27 डिब्बे एक-एक करके पलट गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

तीन ट्रैक पर यातायात ठप

मालगाड़ी के डिब्बे अप, डाउन और थर्ड लाइन पर बिखरे पड़े हैं। इसके कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट हो गए हैं। चार में से तीन ट्रैक पर यातायात ठप हो गया है। रेलवे की टीम ट्रैक से डिब्बे हटाने में जुटी है। मगर अभी तक यह काम पूरा नहीं हो सका है। रेलवे लाइन के अलावा आसपास के खंबे और OH लाइन भी टूट गईं हैं। इन्हें सही करने का काम तेजी से चल रहा है।

ट्रेन नंबरट्रेन का नामडायवर्ट रूट
12920मालवा एक्सप्रेसगाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
12622तमिलनाडु एक्सप्रेसगाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
12472स्वराज एक्सप्रेसगाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा फोर्ट-बयाना जंक्शन
12416 नई दिल्ली- इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेसदिल्ली कैंट-रेवाड़ी जंक्शन
12912हरिद्वार वलसाड़ एक्सप्रेसगाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा फोर्ट-बयाना जंक्शन
12754मराठवाड़ा संपर्क क्रांति एक्सप्रेसगाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
12722दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेसगाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
22942ऊधमपुर-इंदौर वीकली एक्सप्रेसगाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा फोर्ट-बयाना जंक्शन
11842गांधी जयंती एक्सप्रेसगाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
12628कर्नाटक एक्सप्रेसगाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
19020हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेसगाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा फोर्ट-बयाना जंक्शन
12156शान-ए-भोपाल एक्सप्रेसगाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट

11 ट्रेनें कैंसिल

मथुरा रेल हादसे की वजह से आज यानी 19 सितंबर 2024 को रेलवे ने दिल्ली-मुंबई रूट पर 11 ट्रेनें कैंसिल करने का फैसला लिया है।

Advertisement

ट्रेन नंबर कैंसिल ट्रेनों का नाम
14211आगरा छावनी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
04496पलवल-आगरा कैंट मेमू
04157आगरा छावनी-टूंडला मेमू स्पेशल
04290अलीगढ़-टूंडला मेमू
04289टूंडला-अलीगढ़ मेमू
04156टूंडला-आगरा छावनी मेमू स्पेशल
04495आगरा छावनी-पलवल मेमू स्पेशल
04419मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल
01901ईदगाह भरतपुर स्पेशल
01902भरतपुर-ईदगाह स्पेशल
01907ईदगाह आगरा- भरतपुर पैसेंजर

यह भी पढ़ें- पटरी से उतरे ट्रेन के 20 डिब्बे, दिल्ली-मुंबई रूट पर आवागमन ठप; कब और कहां हुआ हादसा?

 

Open in App
Advertisement
Tags :
indian railways train cancelMathura Train Accident
Advertisement
Advertisement
दुनिया ट्रेंडिंग मनोरंजन वीडियो